टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कारण पहचान मिली। सूर्यकुमार का निकनेम ‘SKY’ है। इस नाम से अक्सर उनके साथी और प्रशंसक बुलाते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब खुलासा किया है कि उनको यह नाम कैसे मिला और किसने दिया?

मुंबई के लिए खेलते हुए सूर्यकुमार ने 2012 में आईपीएल में पदार्पण किया। हालांकि, बल्लेबाज ने 2014 में केकेआर के लिए खेलते हुए अपना असली रंग दिखाया। तब कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर थे। उन्होंने इस क्रिकेटर की प्रतिभा पर विश्वास दिखाया और खूब मौके दिए। कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने ही सूर्यकुमरा को SKY नाम दिया था।

इसका खुलासा ब्रेक फास्ट विद चैंपियंस शो में सूर्यकुमार यादव ने खुद किया। सूर्यकुमार यादव ने कहा, “जब मैं 2014 में केकेआर गया तो गौती भाई ने मुझे पीछे से दो-तीन बार ‘SKY’ कहा। मैंने ध्यान नहीं दिया। फिर उन्होंने कहा भाई तुझे ही बुला रहा हूं। अरे तेरा इनिशियल्सतो देख ले!’ तब मुझे ऐसा पहचान में आया कि हां ‘SKY’ है।”

आईपीएल की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने 119 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.25 की औसत से कुल 2541 रन बनाए हैं। 31 वर्षीय क्रिकेटर ने टूर्नामेंट में 82 रन हाई स्कोर है। उन्होंने 15 अर्धशतक भी लगाए हैं। वही गौतम गंभीर इस साल आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से जुड़े हैं। टीम पहली बार आईपीएल खेल रही है।

आईपीएल 2022 की बात करें तो सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 66.67 की औसत और 153 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं। पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम के लिए सीजन अबतक अच्छा नहीं रहा है। टीम 6 में से 6 मैच हारकर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव की नजरें इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप पर होगी।