आईसीसी (ICC) ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। टीम इंडिया के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 आई (T20I) में अपनी बादशाहत कायम रखी है। ताजा रैंकिंग में खास बात यह है कि सूर्या के रेटिंग में काफी इजाफा हुआ है। पिछले सप्ताह सूर्या के 859 प्वाइंट्स थे लेकिन इस सप्ताह प्वाइंट्स बढ़कर 890 हो गया है। वहीं विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम करना भारी पड़ गया। विराट कोहली अब 13वें पायदान पर खिसक गए हैं।

बाबर आजम को हुआ नुकसान (Babar Azam loss one position)

वहीं दूसरे स्थान पर मौहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) बने हुए है। रिजवान के पास 836 रेंटिंग प्वाइंट्स हैं। बाबर आजम (Babar Azam) को पीछे छोड़ते हुए डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) ने तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। वो बाबर आजम से 10 अंक आगे है। कॉन्वे के पास 788 अंक हैं। वहीं चौथे स्थान पर मौजूद बाबर आजम के पास 778 अंक हैं।

पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्कराम हैं, उनके पास 748 रैंकिंग अंक हैं। छठे नंबर पर अभी भी डेविड मलान का कब्जा है, उनके अंक 719 हैं। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाजों में एक ग्लेन फिलिप्स ने दो स्थान की छलांग लगाई है, भारत के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, अब वे दो स्थान आगे आकर सातवें पायदान पर काबिज हो गए हैं, उनके पास 699 रैंकिंग प्वाइंट्स हो गए हैं।

इशान किशन की रैंकिंग में हुआ सुधार (Ishan Kishan’s ranking Improved)

वहीं भारत के युवा बल्लेबाज इशान किशन 10 स्थानों की छलांग लगाकर 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं थे और इसी वजह से उन्हें दो स्थानों का नुकसान हुआ है. वह 11वें नंबर से खिसक कर अब 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं (No change in Top-10 ranking of bowlers)

गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन भारत के भुवनेश्वर कुमार दो स्थान के फायदे के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के टिम साउदी को भी दो स्थान का फायदा हुआ है और वह 14वें स्थान पर आ गए हैं। साउदी ने इस सीरीज के दूसरे मैच में हैट्रिक ली थी।