ICC Mens T20I Cricketer of the Year 2023: आईसीसी ने टी20 आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के लिए अपने 4 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जिसमें भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है। सूर्यकुमार के अलावा अन्य तीन खिलाड़ी जो इस अवॉर्ड के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं उनमें अफगानिस्तान के सिकंदर रजा, हांगकांग के ऑलराउंडर सिकंदर रजा और युगांडा के स्पिनर अल्पेश रामजानी शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए।

सूर्यकुमार यादव का साल 2023 में प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2023 काफी अच्छा बीता और उन्होंने जमकर टीम के लिए रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल भारत के लिए 18 मैच खेले और इन मैचों की 17 पारियों में उनके बल्ले से 733 रन निकले। इस साल सूर्यकुमार यादव ने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 155.95 का रहा। वहीं उनका औसत भी शानदार रहा और 48.86 की एवरेज के साथ रन बनाए।

इस साल उनका बेस्ट स्कोर टी20 में नाबाद 112 रन रहा और भारत के लिए वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हालांकि ओवरऑल वह 2023 में रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे। सूर्युकमार यादव को इस अवॉर्ड के लिए कड़ी टक्कर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा से मिल रही है जिन्होंने 12 मैचों में 150.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 515 रन बनाए थे। वहीं हांककांग के सिकंदर रजा ने भी पिछले साल अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया जबकि युगांडा के स्पिनर अल्पेश की गेंदबाजी भी काफी अच्छी रही।