आगामी वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम को लेकर काफी माथापच्ची चल रही है। खुद सेलेक्टर्स के लिए भी टीम का चयन करना बड़ा सिरदर्द साबित होने वाला है, क्योंकि कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से सारे समीकरण बिगड़ते दिख रहे हैं। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के फिट नहीं होने की वजह से नंबर 4 एक बड़ी समस्या है को लेकर भी अभी स्थिति साफ नहीं है। फिलहाल सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन नंबर 4 के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं, लेकिन इनका फॉर्म सवालों के घेरे में हैं।

विश्व कप टीम का हिस्सा जरूर होंगे सूर्यकुमार

इस बीच भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दावा किया है कि मुझे 100 प्रतिशत इस बात का यकीन है कि सूर्यकुमार यादव विश्व कप टीम का हिस्सा जरूर होंगे। प्रसाद ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा है कि जब कोई खिलाड़ी टी20 का नंबर वन बल्लेबाज बन सकता है तो इसका अर्थ है कि उसके पास विशेष काबिलियत है। उन्होंने कहा कि हम आईपीएल में देख चुके हैं कि सूर्यकुमार यादव दबाव में बेहतर करने की झमता रखते हैं।

टीम मैनेजमेंट ने रखा है विशेष भूमिका में- एमएसके

एमएसके प्रसाद ने आगे कहा है कि सूर्यकुमार यादव की हालिया बातों से यह पता चलता है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एक विशेष भूमिका में रखा है और वह खुद भी अपनी जिम्मेदारी को समझ रहे हैं और उसपर ध्यान दे रहे हैं। बता दें कि सूर्यकुमार यादव के वनडे में नंबर तो अच्छे नहीं हैं, लेकिन उनके टी20 स्टाइल की वजह से उन्हें टीम में मौका मिल सकता है। नंबर 4 के लिए सूर्यकुमार यादव विकल्प हैं।

सूर्यकुमार यादव का वनडे में औसत सवालों के घेरे में

2021 के शुरुआत में टी20 डेब्यू करने के बाद से सूर्यकुमार यादव ने जुलाई 2021 में वनडे डेब्यू किया था और तब से वह भारत के लिए 26 वनडे खेल चुके हैं। सूर्यकुमार यादव ने 26 वनडे की 24 पारियों में 24.33 की औसत से 511 रन बनाए हैं। इन 24 पारियों में सूर्यकुमार यादव सिर्फ 2 हाफ सेंचुरी लगा पाए हैं। 64 उनका सर्वोच्च स्कोर है। हालांकि टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब रन बना रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने 44 गेंद में 83 रन की पारी खेली थी।