टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल हाल ही में जारी हो गया था। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। इसकी शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होगी। अब इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने टीम इंडिया के एक संभावित स्क्वाड पर अपनी मुहर लगा दी है।

आपको बता दें भारत को अभी टूर्नामेंट से पहले 10 टी20 इंटरनेशनल खेलने हैं। पांच मैचों की सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू होगी। उसके बाद जनवरी में न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी। साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए स्क्वाड चुना जा चुका है। इसको लेकर अभिषेक नायर ने कहा है कि यही स्क्वाड लगभग वर्ल्ड कप के लिए फाइनल स्क्वाड होगा अगर कोई इंजरी नहीं होती है।

IND vs SA: विराट कोहली के निशाने पर बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये हैं ODI में लगातार 3 शतक लगाने वाले बल्लेबाज

रिंकू सिंह-ऋषभ पंत बाहर!

रिंकू सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर किया गया है। उनकी टीम में जगह नहीं बनने पर कई सवाल भी उठे थे। अब इसके बाद आसार यह भी हैं कि शायद रिंकू को वर्ल्ड कप के स्क्वाड में भी जगह नहीं मिल पाएगी। पिछले कुछ समय से लगातार रिंकू बेंच पर ही बैठे थे। एशिया कप में आखिरी मैच में जब हार्दिक उपलब्ध नहीं थे तब उनको मौका मिला था। अब वर्ल्ड कप के लिए भी उनका चयन मुश्किल लग रहा है। स्टैंडबाय में शायद भले वह नजर आ जाएं।

वहीं ऋषभ पंत की भी इस स्क्वाड में जगह बनना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि टीम इंडिया के पास अभी संजू सैमसन और जितेश शर्मा के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। पंत लंबे समय से टी20 टीम से बाहर भी हैं। वनडे टीम की प्लेइंग 11 में भी उनकी जगह नहीं बन पा रही है। ऐसे में पंत को भी इस स्क्वाड से बाहर रहना पड़ सकता है।

मैथ्यू हेडन ने कही थी न्यूड होने की बात, अब बेटी ग्रेस ने जो रूट को बोला थैंक्यू; जानें क्या है मामला

अभिषेक नायर के अनुसार भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड:-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।