IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज खास तौर पर संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह की पारी खेली वो अद्भुत था। इस तरह की पारियां और इस तरह की बल्लेबाजी हमेशा देखने को नहीं मिलती। यकीन मानिए भारत के टी20 क्रिकेट इतिहास में ऐसा मैच पहले कभी देखने को नहीं मिला था। इन दोनों बल्लेबाजों की वजह से ये मैच यादगार बन गया और इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार ने अपनी 75 रन की पारी के दम पर कई दिग्गजों जैसे कि ग्लेन मैक्सवेल, एरोन फिंच, केएल राहुल, रोहित शर्मा के इन रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
ग्लेन मैक्सवेल को सूर्यकुमार ने पीछे छोड़ा
सूर्या ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच में 35 गेंदों पर 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली और टी20आई में 2500 रन भी पूरे किए। वो अब टी20आई में सबसे कम गेंद खेलकर 2500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड मैक्सवेल के नाम पर दर्ज था जिन्होंने ऐसा 1619 गेंदों पर किया था।
सबसे तेज 2500 टी20I रन (गेंदों के हिसाब से)
1479 गेंद – सूर्यकुमार यादव
1619 गेंद – ग्लेन मैक्सवेल
1666 गेंद – आरोन फिंच
1739 गेंद – जोस बटलर
1778 गेंद – डेविड वार्नर
1799 गेंद – क्विंटन डी कॉक
1817 गेंद – रोहित शर्मा<br>1831 गेंद – पॉल स्टर्लिंग
एरोन फिंच को भी सूर्यकुमार ने पीछे छोड़ा
सूर्यकुमार यादव ने 71 पारियों में टी20आई में 2500 रन पूरे किए और एरोन फिंच से आगे निकल गए। फिंच ने ये कमाल 78 पारियों में किया था। टी20आई में सबसे कम पारियों में 2500 पूरे करने वाले बल्लेबाज बाबर आजम हैं जिन्होंने ऐसा 62 पारियों में किया था। सूर्यकुमार इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए।
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 25000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
बाबर आजम – 62 पारी
मोहम्मद रिजवान – 65 पारी
विराट कोहली – 68 पारी
सूर्यकुमार यादव – 71 पारी
एरोन फिंच – 78 पारी
मार्टिन गप्टिल – 83 पारी
केएल राहुल से आगे निकले सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव अब 70 पारियों के बाद टी20आई में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए और केएल राहुल तो तीसरे नंबर पर धकेल दिया। सूर्या ने 70 टी20आई पारियों के बाद 2544 रन बनाए हैं जबकि केएल राहुल के 2265 रन हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली 2633 रन के साथ पहले स्थान पर हैं।
भारत के लिए पहली 70 पारियों में सबसे ज्यादा T20I रन (स्ट्राइक रेट)
2633 रन – विराट कोहली (138)
2469 रन – सूर्यकुमार यादव (168)
2265 रन – केएल राहुल (139)
1759 रन – शिखर धवन (126)
1707 रन – रोहित शर्मा (135)
रोहित शर्मा से आगे निकले सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान टी20आई में 13 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। सूर्या ने बतौर कप्तान टी20आई में 13 पारियों के बाद 500 रन बनाए हैं जबकि रोहित ने इतनी पारियों में बतौर कप्तान 467 रन बनाए थे। इस लिस्ट में 646 रन के साथ एरोन फिंच पहले स्थान पर हैं।
टी20 कप्तान के तौर पर पहली 13 पारियों में सबसे ज्यादा रन (स्ट्राइक रेट)
646 रन – एरोन फिंच (169)
500 रन – सूर्यकुमार यादव (175)
467 रन – रोहित शर्मा (164)
440 रन – बाबर आजम (142)
434 रन – कुमार संगकारा (135)
422 रन – केन विलियमसन (132)