अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नहीं खेलेंगे। वहीं इन दोनों के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी इस टी20 सीरीज में भारत के लिए नहीं खेलेंगे।
हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं तो वहीं सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान इंजर्ड हो गए थे। बेशक यह दोनों खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों आईपीएल 2024 तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आईपीएल 2024 में खेलेंगे हार्दिक और सूर्यकुमार यादव
ईएसपीएन क्रिकइंफो को मुताबिक हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव 11 जनवरी से शुरू होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे। इस वक्त दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और अपनी इंजरी से उबर रहे हैं। वहीं दोनों खिलाड़ियों के आईपीएल 2024 में खेलने की पूरी संभावना है और वह तब तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में एक बार फिर से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और रोहित शर्मा की जगह इस टीम की कप्तानी भी करेंगे। वहीं सूर्यकुमार यादव भी मुंबई टीम का हिस्सा हैं और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलते हुए दिखेंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ नहीं खेलेंगे अफगानिस्तान के खिलाफ
भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। ऋतुराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उनकी ऊंगली में फ्रैक्चर आ गया था। इसके बाद वह प्रोटियाज के खिलाफ तीसरा वनडे मैच नहीं खेल पाए थे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे। टेस्ट सीरीज में उनकी जगह भारतीय टीम में अभिमन्यू ईश्वरन को शामिल किया गया था।