अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के एक दिन बाद रविवार को बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उनकी शानदार उपलब्धियों की एक झलक है। उन्होंने इस वीडियो के साथ फैंस के लिए लंबा चौड़ा संदेश भी दिया। उन्होंने लिखा, ‘बहुत सारी मिली-जुली भावनाओं के साथ मैं अपने रिटायरमेंट का ऐलान करने में सक्षम हो पाया।’
रैना के मुताबिक, ‘क्रिकेट उनकी रगों में दौड़ता है। खेल से संन्यास लेने पर उनके दिल में मिले-जुले विचार आ रहे हैं।’ धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के ऐलान के कुछ मिनट बाद रैना भी उनकी राह पर चल दिए थे। रैना ने पोस्ट में लिखा, ‘बहुत कम उम्र में भारतीय टीम में जगह बनाने से पहले मैं अपने छोटे शहर की हर गली और नुक्कड़ पर क्रिकेट खेला। मैंने जो कुछ भी जाना है वह क्रिकेट है, मैंने जो कुछ किया है वह क्रिकेट है और यह मेरी रगों में है।’ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने परिवार और कोचों का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके खेल के दिनों में उन्हें सलाह दी।
रैना ने लिखा, ‘यह एक अविश्वसनीय सफर है। यह हर उस किसी के बिना संभव नहीं होता, जिन्होंने मेरे उतार-चढ़ाव के दौरान मेरा समर्थन किया। यह यात्रा मेरे माता-पिता, मेरी प्यारी पत्नी प्रियंका, मेरे बच्चों ग्रेसिया और रियो, मेरे भाइयों, मेरी बहन और हमारे परिवार के सभी सदस्यों के असीम समर्थन और बलिदान के बिना संभव नहीं हो सकती थी।’
रैना ने लिखा, ‘यह सब आपके लिए है। मेरे कोच जिन्होंने हमेशा मुझे सही दिशा दिखाई, मेरे फिजिशयंस जिन्होंने मुझे ठीक करने में मदद की, मेरे ट्रेनर्स जिन्होंने मुझे उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने में मदद की।’ रैना ने धोनी को एक दोस्त और मेंटॉर के रूप में मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद भी दिया। रैना ने लिखा, ‘नीली जर्सी में मेरे बॉयज, नीली जर्सी में वंडरफुल टीम इंडिया के समर्थन के बिना कुछ भी संभव नहीं होता।’