भारत के अहमदाबाद में 22 सितंबर 1988 को जन्में जीत अशोक रावल (Jeet Ashok Raval) ने न्यूजीलैंड की धरती पर कमाल किया है। उन्होंने 30 दिसंबर 2021 को न्यूजीलैंड की घरेलू टी20 लीग सुपर स्मैश (Super Smash) 2021-22 के 17वें मैच में करीब 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। नतीजा यह रहा कि उनकी टीम ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल की है। इसके साथ ही उसने पॉइंट्स टेबल में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा।
जीत रावल अंडर -15 और अंडर -17 स्तर पर गुजरात का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जीत रावल जब 16 साल के थे, तब उनका परिवार न्यूजीलैंड के ऑकलैंड चला गया। उनके पिता ने एक पेट्रोल स्टेशन पर काम करना शुरू किया। वहां संयोगवश उनकी मुलाकात श्रीलंका में जन्में क्लब स्तर के क्रिकेट कोच किट परेरा से हुई। उन्होंने बेटे के लिए परेरा से बात की। बाद में जीत रावल उस क्लब के लिए खेलने लगे।
वह ऑकलैंड की अंडर-17 टीम के लिए चुन गए। बाद के वर्षों में उनकी अंडर-19 टीम में भी एंट्री हुई। उनका न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय अंडर-19 टीम में चयन हो गया। जीत रावल न्यूजीलैंड के लिए 24 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने 30.07 के औसत से 1143 रन बनाए। इसमें उनका एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।
जीत रावल सुपर स्मैश टूर्नामेंट में नॉर्दर्न नाइट्स के कप्तान हैं। न्यू प्लाईमाउथ (New Plymouth) के पुकेकुरा पार्क (Pukekura Park) में खेले गए इस मैच में जीत रावल ने टॉस जीता और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया।
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन बनाए। न्यूजीलैंड के स्कॉट कुगलेइजन (Scott Kuggeleijn) ने 3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। अनुराग वर्मा, मैथ्यू फिशर और ब्रेट हैम्पटन (Brett Hampton) ने एक-एक विकेट झटके।
नॉर्दर्न नाइट्स ने 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। जीत रावल ने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 गेंद में नाबाद 66 रन बनाए। उनके अलावा हेनरी कूपर ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 12 गेंद में 25 रन की नाबाद पारी खेली।
जो कार्टर भी 32 रन बनाने में सफल रहे। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से जो फील्ड ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए। डग ब्रेसवेल और ब्लेयर टिकनर के हिस्से में एक-एक विकेट आए। नॉर्दर्न नाइट्स के 6 मैच में 18 अंक हैं। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स तीसरे नंबर पर है। उसके 12 अंक हैं।
