IPL 2022 SRH vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। बेब्रोन स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीता और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। हैदराबाद ने 176 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। हैदराबाद की यह लगातार तीसरी जीत है। वहीं कोलकाता की लगातार दूसरी हार है।

हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ने अर्धशतक जड़ा। टीम की शुरुआत खराब रही। पावरप्ले में दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। टीम को दूसरे ही ओवर में अभिषेक शर्मा को आउट करके पैट कमिंस पहला झटका दे दिया। केन विलियमसन को आउट करके हैदराबाद को आंद्रे रसेल ने छठे ओवर में दूसरा झटका दिया। 15वें ओवर में तीसरा झटका लगा। राहुल त्रिपाठी को आंद्रे रसेल ने पवेलियन भेजा। एडेन मार्करम 68 और निकोलस पूरन 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोलकाता की तरफ से नितिश राणा ने अर्धशतक जड़ा। आंद्रे रसेल ने 49 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका दूसरे ओवर में ही लग गया। मार्को येनसेन ने आरोन फिंच को पवेलियन भेज दिया। टीम को दूसरा झटका 5वें ओवर में वेंकटेश अय्यर को आउट करके नटराजन ने दिया। इसी ओवर में उन्होंने सुनील नरेन को पवेलियन भेज दिया। 10वें ओवर में श्रेयस अय्यर को उमरान मलिक ने आउट करके चौथा झटका दिया।

IPL 2022 SRH vs KKR: गेंद दर गेंद स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

कोलकाता को पांचवा झटका 13वें ओवर में उमरान मलिक ने शेल्डन जैक्सन को आउट करके दिया। छठा झटका टीम को नटराजन ने नितिश राणा को आउट करके दिया। 19 वें ओवर में पैट कमिंस को आउट करके भुवनेश्वर कुमार ने कोलकाता को 7वां झटका दिया। 20 वें ओवर में जगदीश सुचित ने अमन खान को आउट करके टीम के 8वां झटका दिया। हैदराबाद की टीम में एक बदलाव हुआ। वाशिंगटन सुंदर की जगह जगदीश सुचित को मौका मिला। वहीं कोलकाता में तीन बदलाव हुए। अजिंक्य रहाणे की जगह शेल्डन जैक्सन और रसिख सलाम की जगह अमन खान को मौका मिला। सैम बिलिंग्स की जगह आरोन फिंच को खिलाया गया।

Match Ended

Indian Premier League, 2022

Sunrisers Hyderabad 
176/3 (17.5)

vs

Kolkata Knight Riders  
175/8 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 25 )
Sunrisers Hyderabad beat Kolkata Knight Riders by 7 wickets

Live Updates

IPL 2022, SRH vs KKR : हैदराबाद ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

19:10 (IST) 15 Apr 2022
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन)

एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती

19:04 (IST) 15 Apr 2022
हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया

हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। हैदराबाद ने वाशिंगटन सुंदर की जगह जगदीश सुचित को मौका दिया है। वहीं कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे की जगह शेल्डन जैक्सन और रसिख सलाम की जगह अमन खान को मौका दिया है। सैम बिलिंग्स की जगह आरोन फिंच को शामिल किया गया है।

18:49 (IST) 15 Apr 2022
उमेश यादव और सुनील नरेन के खिलाफ राहुल त्रिपाठी का शानदार रिकॉर्ड

उमेश यादव और सुनील नरेन इस सीजन केकेआर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं, लेकिन राहुल त्रिपाठी का करियर स्ट्राइक रेट उन दोनों के खिलाफ क्रमश: 221.42 और 160.61 है।

18:38 (IST) 15 Apr 2022
IPL 2022 SRH vs KKR: कोलकाता का पलड़ा भारी

2020 के बाद से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने में कामयाब नहीं हुई। दोनों के बीच चार मैच हुए हैं और उसे चारों में हार का सामना करना पड़ा है।

18:23 (IST) 15 Apr 2022
IPL 2022 SRH vs KKR: चोट के कारण रसिख सलाम पूरे आईपीएल से बाहर

कोलकाता के तेज गेंदबाज रसिख सलाम चोटिल होने के कारण पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं। आईपीएल की ओर से जारी बयान में यह बात कही गई है। उनकी जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को फेंचाइजी ने खुद के साथ जोड़ा है।

18:22 (IST) 15 Apr 2022
IPL 2022 SRH vs KKR: नहीं खेलेंगे वाशिंगटन सुंदर

कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद को झटका लगा है। वाशिंंगटन सुंदर चोटिल होने के कारण दो मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह टीम में अब्दुल सदम को शामिल किया जा सकता है।

18:11 (IST) 15 Apr 2022
IPL 2022 SRH vs KKR: अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कोलकाता

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था। टीम 5 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

18:08 (IST) 15 Apr 2022
IPL 2022 SRH vs KKR: जीत हैट्रिक लगाने उतरेगी हैदराबाद की टीम

केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम पिछले दो मैचों में लय में दिखी। टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद गुजरात टाइटंस को हराया और अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर जीत हैट्रिक लगाना चाहेगी।

IPL 2022, SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद को सबसे ज्यादा परेशानी बल्लेबाजी में हो रही है क्योंकि टीम पहले दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए विफल रही। लेकिन टीम ने इस समस्या का निदान सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विलियमसन की बदौलत किया जिन्होंने पिछले दो मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। अभिषेक ने पिछले दो मैचों में 75 और 42 रन की मैच विजयी पारियां खेलीं जबकि विलियमसन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 और 57 रन बनाये। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ राहुल त्रिपाठी अच्छा खेल रहे थे लेकिन उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ‘रिटायर्ड हर्ट’ होना पड़ा और उनकी उपलब्धता भी टीम के लिये अहम होगी। गेंदबाजी में मार्को येनसेन ने पिछले दो मैचों में एक एक विकेट चटकाये जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार ने भी अहम विकेट चटकाकर योगदान दिया।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दिल्ली के डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ वाले मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने टिक नहीं सकी जिसके आगे उनका मजबूत गेंदबाजी आक्रमण भी धारहीन दिखा। उमेश यादव को इस सत्र में पहली बार खराब दिन का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्होंने एक विकेट के लिये 48 रन गंवाये। ऐसा ही पैट कमिंस के साथ हुआ और इस आस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने चार ओवर में 51 रन लुटा दिये। वरूण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने अपने स्पैल में क्रमश: 44 और 16 रन दिये। पिछले मैच में अय्यर ने रन जुटाने की जिम्मेदारी उठाते हुए 54 रन बनाये। लेकिन सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म केकेआर के लिये चिंता का विषय है।