आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को गुजरात पुलिस का एक समन मिला है। उनका नाम सूरत की मॉडल तान्या सिंह सुसाइड मामले में सामने आया है। 28 वर्षीय तान्या सिंह की लाश मंगलवार को सूरत के वेसू रोड स्थित हैप्पी एलिगेंस अपार्टमेंट में मिली थी। पुलिस ने इस मामले की प्रारंभिक जांच शुरू करते हुए अभिषेक शर्मा को समन भेजा है। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।

तान्या का अभिषेक से है कुछ कनेक्शन?

बताया जा रहा है कि तान्या सिंह का संपर्क आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलने वाले अभिषेक शर्मा से था। पुलिस ने शुरुआती सबूत जुटाने के बाद अभिषेक शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि तान्या ने आखिरी कॉल अभिषेक को ही की थी। इस बीच सोशल मीडिया पर अभिषेक और तान्या की एकसाथ वाली तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। पुलिस को शुरुआती जांच में अंदेशा है कि यह मामला लव अफेयर से जुड़ा हुआ है।

एक साल से तान्या और अभिषेक के बीच थी दोस्ती

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को शक है कि तान्या सिंह की दोस्ती अभिषेक शर्मा के साथ थी। अभिषेक आईपीएल के साथ-साथ रणजी ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि तान्या सिंह करीब एक साल पहले अभिषेक शर्मा के कॉन्टैक्ट में आई थीं और तब से ही दोनों की दोस्ती थी। तान्या और अभिषेक की उम्र में 5 साल का अंतर है। इस मामले को लेकर पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने कहा है कि हमें पता चला है कि तान्या की किसी युवक से दोस्ती थी, अगर जरूरत पड़ी तो हम जांच को आगे बढ़ाएंगे और उस युवक को बयान के लिए बुलाएंगे।