फिल्म जगत के लोगों का खेल के प्रति प्यार कोई नई बात नहीं है। अपने अभिनय का दम दिखाने वाले कलाकार अक्सर खेल जगत में अपना दम दिखाते हैं और खिलाड़ियों को चीयर करने के लिए मैदान में पहुंचते हैं साथ ही उनका प्रमोशन भी करते हैं। ऐसी ही एक झलक PORN STAR से अभिनेत्री बनी सनी लियोनी की देखने को मिली है। सनी ने अपने डांस और एक्टिंग का जलवा बिखेरकर करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है लेकिन उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी स्पोर्ट्स स्किल भी दिखाती नजर आ रही हैं।

सनी लियोनी इन दिनों अबु धाबी में हैं जहां वे क्रिकेट की चर्चित टी10 लीग की दिल्ली बुल्स फ्रेंचाइजी को प्रमोट करती नजर आ रही हैं। 38 साल की सनी लियोनी इस दौरान चिल मूड में दिखीं और मैदान पर फुटबॉल खेलती हुई नजर आईं। सनी ने इस वीडियो में अपनी फुटबॉल स्किल का दम दिखाते हुए दो शॉट भी लगाए।

सनी लियोनी की इस खेल प्रतिभा के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। वे इस वीडियो में फुटबॉल को काफी अच्छी तरह से मूव करती दिख रही हैं। इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। यह वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस VIDEO को 6 घंटे के भीतर करीब 7 लाख सोशल मीडिया यूजर्स देख चुके हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

What’s my name..what’s my name? #SunnyLeone @delhibullst10 @t10league Outfit @fancypantsofficial

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

इस दौरान सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर भी उनके साथ दिखे। अभी हाल ही में दिल्ली बुल्स की टीम ने सनी लियोनी को अपना ऑफिशियल ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया था। इसके पहले दिल्ली बुल्स बंगाल टाइगर्स के नाम से खेला करती थी। इस मौके पर सनी लियोनी ने कहा कि वो इस टीम को बहुत पसंद करती हैं और इससे जुड़कर वो काफी अच्छा महसूस कर रही हैं। बता दें कि दिल्ली बुल्स में इयोम मार्गन, शोएब मलिक और जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।