वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नारायण का बल्ला इन दिनों टी20 ब्लास्ट में जमकर गरज रहा है। रविवार को सरे और एसेक्स के बीच खेले गए मुकाबले में इस कैरेबियाई ऑलराउंडर ने सरे के लिए खेलते हुए 38 गेंदों में 78 रन की तूफानी पारी खेली। हालांकि उनकी यह पारी टीम को हार से नहीं बचा पाई। सुनील नारायण ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी लिया।
नारायण ने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से ठोके रन
सुनील नारायण ने पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े। उन्होंने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत सरे ने एसेक्स को 196 रन का लक्ष्य दिया, जिसे एसेक्स ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एसेक्स ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया।
सरे के तीन विकेट गिर गए थे जल्दी
आपको बता दें कि ससेक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो शुरुआत में सही साबित हुआ। सरे ने 8वें ओवर तक 65 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे समय में सुनील नारायण बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने क्रीज पर आते ही ससेक्स के गेंदबाज साइमन हार्मर को टारगेट किया और उनके ओवर में दो लगातार चौके और एक छक्का लगाया।
27 गेंदों में ठोक दी थी हाफ सेंचुरी
सुनील नारायण ने जैमी ओवरटन के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। इसी साझेदारी की बदौलत सरे एक चुनौतीपूर्ण स्कोर पेश कर सका। नारायण ने इस दौरान 27 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी। बता दें कि इस दौरान यह खिलाड़ी टी20 के अपने बेस्ट स्कोर को पार करने से चूक गया जो कि 79 रन है।