बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने चटोग्राम चैलेंजर्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले में अब कोमिला का सामना शाकिब अल हसन की फॉर्च्यून बारिशल से होगा। क्वालीफायर मुकाबले में सुनील नरेन ने 13 गेंदों पर फिफ्टी लगाकर चटोग्राम के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दीं।
नरेन के बाद पिछले आईपीएल सीजन में सीएसके के लिए एक साथ खेलने वाले फाफ डु प्लेसिस और मोइन अली ने 27 गेंदों पर 54 रन जोड़कर टीम को 12.5 ओवर में ही जीत दिला दी। इस जीत के बाद इमरुल कायस के नेतृत्व वाली कोमिला अब फाइनल में पहुंच गई है। जहां 18 फरवरी को उनका सामना टेबल टॉपर फॉर्च्यून बारिशल के साथ होगा।
इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए चटोग्राम चैलेंजर्स की टीम 19.1 ओवर में 148 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेंहदी हसन ने 38 गेंदों पर सर्वाधिक 44 रन और अकबर अली ने 20 गेंदों पर 33 रन बनाए। कोमिला के लिए शोहिदुल इस्लाम और मोइन अली ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान, अबु हैदर और तनवीर इस्लाम को भी एक-एक सफलता मिली। 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोमिला की शुरुआत लड़खड़ाई और बिना किसी स्कोर के ही उन्हें लिट्टन दास के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद सुनील नरेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों पर ही अर्धशतक ठोक दिया।
यह बीपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह के नाम 12 गेंदों पर यह रिकॉर्ड है। नरेन की 16 गेंदों पर 57 रन की पारी के बाद डु प्लेसिस ने 23 गेंदों पर 30 और मोइन अली ने 13 गेंदों पर 30 रन ठोक टीम को जीत दिला दी।
लीग राउंड की बात करें तो दोनों फाइनलिस्ट टीमें फॉर्च्यून और कोमिला क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर थीं। शाकिब अल हसन की फार्च्यून बारिशल ने 10 में से 7 मैच जीते थे। वहीं इमरुल कायस की कोमिला विक्टोरियंस ने 10 में से 6 मैच जीते थे। सिल्हट सनराइजर्स का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में सबसे खराब रहा और उन्होंने 10 में से सिर्फ एक मैच जीता और 8 में हार का सामना किया।