सुनील गावस्कर ने अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान की तारीफ की है। उनका कहना है कि राशिद ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें हर कप्तान अपनी टीम में शामिल करना चाहेगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में राशिद खान 2 मैचों में 3-3 विकेट ले चुके हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में भी उन्होंने 3 विकेट झटके।

राशिद ने निकोलस पूरन का अहम विकेट भी लिया, जो एक समय हैदराबाद के लिए काफी खतरनाक होते दिख रहे थे। राशिद ने 4 में से एक ओवर मेडन भी फेंका। राशिद के बारे में कहा जाता है कि वह रन रोकने के साथ-साथ विकेट भी चटकाते हैं। इस सीजन अब तक उन्होंने जैसी गेंदबाजी की है, उसे देखकर लगता है कि हर बल्लेबाज उनके 4 ओवर पूरे होने का इंतजार करता है। उनकी गेंदबाजी ने सुनील गावस्कर को भी उनका दीवाना बना दिया है।

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत सुनील गावस्कर ने कहा, ‘अगर आप फ्रेंचाइजी के किसी कप्तान से यह पूछेंगे कि उन्हें टीम में कौन सा गेंदबाज चाहिए तो हर कोई राशिद का नाम लेगा। वे विकेट लेते हैं। डॉट बॉल डालते हैं। उनका इकॉनमी रेट देखिए। वे कभी भी फुल टॉस या शॉर्ट बॉल नहीं डालते हैं। उनकी गुगली को पढ़ना हर बल्लेबाज के लिए चुनौती है। उनका अपनी गेंदों पर जबरदस्त कंट्रोल रहता है। ऐसे में हर कप्तान कहेगा कि वह गेंदबाज मुझे दे दो।’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने कहा, ‘लेग स्पिनर आम तौर पर फुलटॉस और शॉर्ट बॉल करते हैं, लेकिन वे शायद ही ऐसा करते हैं। वह हर बार बिल्कुल अपने लक्ष्य पर ही गेंद डालते हैं। उनके पास बहुत ही शानदार और बल्लेबाजों को चकमा देने वाली गुगली है, जो हाथों के पीछे से आती है। काफी बल्लेबाजों के लिए इसको पढ़ना मुश्किल होता है।’

इस सीजन राशिद खान ने अब तक 116 रन देकर 8 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.83 की रही। उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का है। वह हर 18वीं गेद पर विकेट चटका रहे हैं। राशिद ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 14 रन देकर 3 विकेट लिए थे।