महान क्रिकेटर सुनील मनोहर गावस्कर 1970 से 80 के दशक के अंत तक भारतीय और मुंबई क्रिकेट टीम के लिए खेल खेले। सुनील गावस्कर को विश्व इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। बॉम्बे (अब मुंबई) में 10 जुलाई 1949 को जन्में सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में रन और शतकों के कई विश्व रिकॉर्ड बनाए। न सिर्फ उनकी स्पोर्ट्स बैकग्राउंड, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ भी दिलचस्प है। वह अपनी पत्नी से कैसे मिले यह एक प्रेम कहानी है जिसे पढ़कर आपको अच्छा लगेगा। सुनील गावस्कर और मार्शनील की लव स्टोरी के बारे में जानने के लिए पढ़ना जारी रखें।
सुनील गावस्कर की पत्नी का नाम मार्शनील मल्होत्रा है। उनका जन्म और पालन-पोषण कानपुर में हुआ था। वह कानपुर के एक सफल चमड़ा कारोबारी की बेटी हैं। मार्शनील सुनील गावस्कर से 1973 में मिलीं थीं। तब वह दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा थीं। उनके गृह नगर में टेस्ट था, इसलिए उन्होंने मैच देखने का फैसला किया। जब लंच का समय था तो वह गावस्कर से ऑटोग्राफ मांगने गईं।
कहा जाता है कि सुनील गावस्कर उन्हें पहली नजर में ही दिल दे बैठे। बस फिर क्या था ये प्यार परवान चढ़ा और सुनील गावस्कर ने कानपुर में ही मार्शनील को प्रपोज कर दिया। सुनील गावस्कर ने 23 सितंबर 1974 को मार्शनील से शादी की। यह कोई काल्पनिक रोमांटिक कहानी नहीं है, बल्कि वास्तविक जीवन की कहानी है। सुनील गावस्कर, जिन्हें ऑटोग्राफ लेने आई एक युवती से प्यार हो गया। यही है सच्चा प्यार।
आपको शायद पता न हो, लेकिन सुनील गावस्कर पर एक गाना भी लिखा गया है। खास यह है कि यह गाना हिंदुस्तान नहीं विदेश यानी वेस्टइंडीज की धरती पर लिखा गया। कैरेबियाई पिचों पर उनका रिकॉर्ड इस गाने के लिखे जाने का कारण बना। सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज में 13 टेस्ट मैच में 7 शतक लगाए थे।
सुनील गावस्कर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 51 की औसत से रन बनाए, लेकिन वेस्टइंडीज की बाउंसी पिचों पर यह आंकड़ा 70 से भी ज्यादा का था। सुनील गावस्कर शायद दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन पर वेस्टइंडीज में गाना लिखा गया। यह गाना 70 के दशक में लॉर्ड रीटेलर ने लिखा था।
गाने के बोल कुछ इस तरह हैं, ‘इट वाज गावस्कर, द रियल मास्टर, जस्ट लाइक ए वाल। यू नो द वेस्टइंडीज कुड नॉट आउट गावस्कर एट ऑल।’ गाने के बोल बयां करते हैं कि भारत ने कैसे वेस्टइंडीज को उनके घर पर टेस्ट सीरीज में हराया था। भारत ने तब 1-0 से सीरीज जीती थी। वह वेस्टइंडीज पर भारत की पहली टेस्ट जीत और टेस्ट सीरीज जीत थी।