Sunil Gavaskar on workload management: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में हार के बाद दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट (Work Load Management) के नाम पर न खेलने को लेकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने सवाल किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खिलाड़ी हर मैच खेलते हैं। वहां आपको थकान नहीं होती। यह भारत के खेलने के लिए ही क्यों होती है?

गावस्कर ने आजतक पर कहा, ” जब आप वर्ल्ड कप में जीत नहीं सकते तो चेंजेज होंगे। हमने वो देखा है कि जो न्यूजीलैंड के लिए टीम जा रही है उसमें चेंजेज हुए हैं। ये जो वर्कलोड-वर्कलोड की बातें चलती है, कीर्ति और मदन ने सही कहा कि वर्कलोड सिर्फ भारत के लिए खेलने के लिए क्यों होता है?”

गावस्कर ने आगे कहा, “आप खलते हैं, पूरे सीजन खेलते हैं, वहां आप ट्रेवलिंग करते हैं… सिर्फ पिछले आईपीएल चार सेंटर्स में हुआ था। बाकी सब जगह आप इधर-उधर दौड़ते रहते हैं। वहां पर आपको थकान नहीं होती? वहां वर्कलोड नहीं होता? सिर्फ जब भारत के लिए खेलना होता है, वो भी तब जब आप नॉन-ग्लैमरेस कंट्रीज में जाते हैं, तब आपका वर्कलोड बनता है? ये बात गलत है।”

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हल्के में नहीं ले सकते

गावस्कर ने आगे कहा कि बीसीसीआई को खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश देना चाहिए कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हल्के में नहीं ले सकते। उन्होंने कहा, ” वर्कलोड और फिटनेस साथ में नहीं हो सकते। अगर आप फिट है, तो वर्कलोड का सवाल कहां आया? हम मराठी में कहते हैं कि थोड़ा लाड करते हैं, वो थोड़ा कम करें। हम आपको टीम में ले रहे हैं, हम आपको काफी रिटेनर फीस भी दे रहे हैं। अगर वर्कलोड की वजह से आप खेल नहीं रहे, फिर रिटेनर फीस भी निकालें।”

फिर वर्कलोड भूलकर खेलेंगे

गावस्कर ने आगे कहा, “बहुत सारे लोग फिर वर्कलोड भूलकर खेलेंगे। आईपीएल शुरू होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट की बॉडी है फिका उन्होंने ये ही कहा था। वर्कलोड, वर्कलोड, वर्कलोड… जब आईपीएल आया और सारे प्लेयर्स आईपीएल खेलने के लिए वर्कलोड भूल गए। बदलाव होंगे ह और होने भी चाहिए। कौन होंगे आपकी चयन समिति करेगी। पर आपको प्लेयर्स को संदेश भेजना है।”