रविवार को बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम ने निदास ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट में शिखर धवन बल्ले से तो वॉशिंगटन सुंदर ने गेंद से भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अलावा एक और चीज इस टूर्नामेंट में जमकर खुर्खियां बटोरने में कामयाब रही। जी हां, हम बात कर रहे हैं नागिन डांस की। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुस्तुफिजुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहली बार नागिन डांस कर जीत का जश्न मनाया था और इसके बाद लगातार खिलाड़ी इसी अंदाज में खुशी सेलिब्रेट करते नजर आए। भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में भी रोहित शर्मा के शॉट्स को देख श्रीलंकाई फैन्स स्टेडियम में नागिन डांस करते नजर आए। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्‍कर भी मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में नागिन डांस करते नजर आए। रोहित शर्मा ने रुबेल हुसैन की गेंद पर चौका जड़ा तो गावस्कर अपने आपको रोक नहीं पाए और कमेंट्री बॉक्‍स में ब्रेट ली के सामने नागिन डांस करने लगे।

Shakib Al Hasan, Shakib Al Hasan video, Nidahas Trophy
निदास ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को बधाई देते बांग्‍लादेशी कप्‍तान शाकिब अल हसन। (Photo: AP)

सुनील गावस्‍कर की इस हरकत से बांगलादेशी फैन्स के अंदर काफी गुस्सा है। उन्हें लग रहा है कि गावस्कर ने ऐसा कर उनकी टीम और खिलाड़ियों का मजाक बनाया है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स को खूब गालियां दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर श्रीलंकन फैन्स के सामने जैसे ही बड़े स्क्रीन पर गावस्कर का यह वीडियो आया, उन्होंने भी नागिन डांस करना शुरू कर दिया।

बारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया निदास ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। अंतिम ओवर तक कौन सी टीम जीतेगी इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था। यह मैच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए बेहद खास रहा, उन्होंने 8 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।