एअर इंडिया ने आल इंडिया सुनैना वर्मा मेमोरियल क्रिकेट खिताब जीत लिया है। फाइनल में उसने रिजर्व बैंक आफ इंडिया को 60 रनों से हरा कर खिताब जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए एअर इंडिया ने मानविंद्र बिसला के 97 गेंदों पर बनाए गए 131 रन और हिमांशु असनोरा के 76 गेंदों पर बनाए 106 रनों की मदद से पांच विकेट पर 342 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीआइ की टीम 282 रनों पर आउट हो गई। चिरंजीवी ने 93 व कुलदीप हुड्डा ने 41 रन बनाए। संजय पहल ने 52 रन देकर तीन और सुखजिंदर सिंह व सचिण राणा ने दो-दो विकेट लिए। हितेन दलाल को श्रेष्ठ बल्लेबज, संजय पहल को श्रेष्ठ गेंदबाद और कुलदीप हुड्डा को टूर्नामेंट का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
रोहतक रोड जिमखाना जीती
रोहतक रोड जिमखाना की टीम ने धीला देवा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में वेस्ट दिल्ली को छह विकेट से हराया। घेवरा मैदान पर पहले खेलते हुए वेस्ट दिल्ली की टीम 129 रनों पर आउट हो गई। ध्रुव सिंह ने 48 व चंदन शर्मा ने 42 रन बनाए। संयम बनर्जी ने 20 रन देकर चार विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहतक रोड जिमखाना की टीम कामेंदर सिंह के 55 और शिवम गौर के 31 नाटआउट रनों की मदद से चार विकेट पर 130 रन बना कर मैच जीत लिया।
केएन कोल्ट्स जीता
केएन कोल्टस ने रमेशचंद अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में लियो स्पोर्टस को 68 रनों से शिकस्त दिया। केएन कोल्टस ने पहले खेलते हुए 187 रन बनाए। तुषार वर्मा ने 72 व विनय ने 37 रन बनाए। जेअंश ने 31 रन देकर अमीन अहमद ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में लियो स्पोर्टस 119 रन ही बना सकी। देव पवार ने 25 रन बनाए। जतिन ने 29 रन देकर चार अभिषेक ने 15 रन देकर दो विकेट लिए। जतिन को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।
संदीप सूरी क्रिकेट चार फरवरी से
संदीप सुरी क्रिकेट टूर्नामेंट चार फरवरी से सत्यवती कालेज मैदान पर शुरू होगा। इसमें राजधानी की सोलह टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के आयोजन सचिव हरबंस लाल सूरी ने यह जानकारी दी है।