कप्तान अजय ठाकुर ने एक बार फिर बेहतरीन खेल दिखाते हुए तमिल थलाइवाज को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में मंगलवार को गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी कराते हुए जीत दिलाई। त्यागराज स्टेडियम में खेले गए मैच में थलाइवाज ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात की मजबूत टीम को 35-34 से मात दी। थलाइवाज की टीम काफी पीछे थी, लेकिन अंतिम समय में अजय ने लगातार रेड से अंक लेते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच की आखिरी रेड में थलाइवाज एक अंक से पीछे थी। रेड मारने गए अजय ने गुजरात के दो खिलाड़ियों को आउट करते हुए गुजरात के मुंह से जीत छीन ली। अजय ने मैच में 13 अंक लिए। पहले हाफ में गुजरात की टीम 20-13 से आगे थी। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी गुजरात ने अपना बेहतरीन खेल जारी रखा और 30-18 से बढ़त ले ली।

यहां से थलाइवाज ने अंकों के अंतर को कम करना शुरू किया। मैच खत्म होने में दो मिनट का खेल बाकी था तभी अजय ने सफल रेड मारते हुए स्कोर 28-34 कर लिया। अजय ने अगले ही पल रेड से तीन अंक लेकर स्कोर 31-34 कर अपनी टीम की जीत की उम्मीद जगा दी।

थलाइवाज के डिफेंस ने भी गुजरात के खिलाड़ियों की रेड को असफल किया और अंक बटोरे। गुजरात के स्टार रेडर सचिन को थलाइवाज के मजबूत डिफेंस ने बाहर कर एक अंक के अंतर पर स्कोर ला दिया। फिर अजय ने मैच की आखिरी रेड में अपना कमाल दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”379″]

अजय ठाकुर ने आखिरी रेड में दो अंक लिए। इसी का साथ तमिल थलाइवाज की 35-34 से जीत।

-सचिन डू ऑर डाई रेड में आउट। तमिल 33, गुजरात 34

-गुजरात ने 30 सेकेंड पहले टाइमआउट लिया। तमिल 32, गुजरात 34

19वें मिनट गुजरात पहली बार ऑलआउट। तमिल 31, गुजरात 34

-गुजरात का रिव्यू खत्म। गुजरात 34, तमिल 24

-तमिल थलाइवाज ने टाइम आउट लिया।

-प्रपंजन को सोलो टैकल की कोशिश में फजल आउट। तमिल 24, गुजरात 34

-अजय ठाकुर डैश आउट। गुजरात 33, तमिल 23

-मैच खत्म होने में साढ़े चार मिनट बाकी। गुजारत के पास 9 प्वाइंट्स की लीड।

-अजय ठाकुर को ग्रीन कार्ड मिला। तमिल 23, गुजरात 32

-डोंग ज्योन ली को सुनील कुमार ने दबोचा। गुजरात 32, तमिल 21

-मैच खत्म होने में 7 मिनट बाकी। गुजरात 31, तमिल 21

-सुकेश हेगड़े टैकल। तमिल 21, गुजरात 30

-30वें मिनट तक गुजरात 10 अंक की लीड में है। तमिल 20

मैच के 26वें मिनट तमिल दूसरी बार ऑलआउट। तमिल 15, गुजरात 27

-सुकेश हेगड़े डू ऑर डाई रेड में सफल। गुजरात 23, तमिल 13

-डू ऑर डाई रेड में फजल ने प्रपंजन को दबोचा। गुजरात 22, तमिल 13

-सचिन तंवर का सुपर-10 पूरा। अमित हुडा को टच  किया। गुजरात 21, तमिल 13

-सचिन ने शानदार खेल दिखाया है। इस खिलाड़ी के दम पर गुजरात के पास 7 अंक की बढ़त है।

-दूसरा हाफ शुरू।

पहले हाफ तक गुजरात के पास 20-13 की लीड।

-सचिन ने 9वीं रेड में 9वां प्वाइंट लिया।

-सचिन ने रेड में गुजरात के लिए 2 प्वाइंट्स लिए। तमिल 12, गुजरात 19

-सचिन तंवर ने गुजरात के लिए बोनस लिया। टीम के पास 7 अंकों की लीड। तमिल 10, गुजरात 17

-सुकेश हेगड़े 3 रेड अंक ले चुके हैं।

-गुजरात ने बोनस अंक लिया। गुजरात 16, तमिल 8

-सुनील को अजय ठाकुर ने टच किया। तमिल 8, गुजरात 14

-सचिन पिछली 5 रेड में से 4 में सफल हुए हैं।

मैच के 12वें मिनट तमिल ऑलआउट। गुजरात के पास 7 अंक की लीड। तमिल 6, गुजरात 13

-पहले 10 मिनट तक गुजरात 8, तमिल 8

-सचिन रेड में सफल। गुजरात के पास 2 अंक की लीड।

-रंजीत ने प्रताप को रेड में आउट किया। तमिल 5, गुजरात 7

-सचिन तंवर ने रेड में 2 प्वाइंट्स जुटाए। तमिल 5, गुजरात 6

प्रपंजन की सुपर रेड। गुजरात के 3 डिफेंडर्स आउट। गुजरात 3, तमिल 5

-सुनील की असफल रेड। पहले साढ़े तीन मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर।

-अबोजार ने डाइव लगा कर विनीत कुमार को दबोचा। दोनों टीमों ने खाता खोल लिया है।

-अमित हुडा ने चंद्रन रंजीत को टैकल किया। तमिल ने मैच का पहला अंक लिया।

गुजरात ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

-मैच अब से 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है।

-गुजरात के सभी डिफेंस चल रहे हैं।

-तमिल थलाइवाज का इस सीजन सफर : L, L, W, T, L, T, L, L, L, W, L, W

-गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स : W, T, L, W, W,W ,W, W, W, T, W, W, L, L, T, W

गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स :

रेडर- अमित राठी, महेंद्र गणेश राजपूत, पवन कुमार शेरावक, राकेश नरवाल, सचिन, सुकेश हेगड़े, सुल्तान डांगे

डिफेंडर – अबोजर मोहाजेर मिघानी, सी कालिया अरासान, मनोज कुमार, प्रवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, विकास काले

ऑलराउंडर – महिपाल नरवाल, रोहित गुलिया, सियोंग रियोल किम

तमिल थलाइवाज :

रेडर – भवानी राजपूत, डोंग ज्योन ली, के. प्रांपजन, एम थिवाकरण, सारंग अरुण देशमुख, सोमबीर, विनीत शर्मा, वालिद अल हसन

डिफेंडर – अमित हुड्डा, अनिल कुमार, अनिल कुमार, सी अरुण, दर्शन जे, मुगीलन, राजेश, संकेत चवन, टी प्रभाकरण, विजय कुमार, विजिन थांगादुरई

ऑलराउंडर्स – अनंथकुमार, चेन सिक पार्क, प्रथाप, सुजीत महाराणा