सुब्रतो कप के 64वें संस्करण की शुरुआत से पहले दिल्ली में मंगलवार (13 सितंबर) को आयोजित एक प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल एस शिवकुमार (VSM) ने उम्मीद जताई कि फुटबॉल समेत अन्य खेलों में भी सचिन तेंदुलकर और वैभव सूर्यवंशी जैसी प्रतिभाएं देखने को मिलेंगी, जो काफी कम उम्र में अपना जलवा बिखेरेंगी। एयर मार्शल एस शिवकुमार ने यह बात सुब्रतो कप में आयु सीमा से जुड़े एक सवाल को लेकर कही।
भारतीय खेल समुदाय में उम्र में धोखाधड़ी बड़ी समस्या है। अक्सर खिलाड़ियों के उम्र कम कराकर खेलने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में एयर मार्शल एस शिवकुमार वीएसएम से सवाल हुआ कि क्या सुब्रतो कप में आयु सीमा घटाने पर विचार किया जा रहा है? इस पर उन्होंने कहा, ‘हमने अंडर-15 और अंडर-17 कैटेगरी रखी है, क्योंकि वह एआईएफएफ की कैटेगरी है। इससे नीचे जाने का अभी तो कोई प्लान नहीं है। अभी अंडर-15 और अंडर-17 कैटेगरी को जारी रखेंगे।’
एयर मार्शल एस शिवकुमार वीएसएम ने कहा, ‘निश्चित रूप से यह कंपटीशन है जैसा आपने बोला अभी। आर्म्ड फोर्सेस ने छोटे बच्चों को भी ट्रेन करना शुरू किया है। उनको ट्रेनिंग की जरूरत है। कंपटीशन 15 से नीचे होगा तो 12 साल का बच्चा भी खेल सकता है। मुझे उम्मीद है कि वैभव सूर्यवंशी और सचिन तेंदुलकर जैसी प्रतिभाएं अन्य खेलों खासकर फुटबॉल में भी देखने को मिलेंगी।’
सुब्रतो कप के 64वें संस्करण की शुरुआत से पहले आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एयर मार्शल एस शिवकुमार वीएसएम उपस्थित थे। भारतीय फुटबॉलर दलिमा छिब्बर भी मुख्य अतिथि रहीं। सुब्रतो कप के 64वें संस्करण की शुरुआत 19 अगस्त को होगी। चार अंतरराष्ट्रीय टीमों सहित तीन श्रेणियों में कुल 106 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में तीन श्रेणियों जूनियर बॉयज (अंडर-17), जूनियर गर्ल्स (अंडर-17) और सब-जूनियर बॉयज (अंडर-15) में खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। वायु सेना खेल नियंत्रण बोर्ड की देखरेख में सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी (एसएमएसईएस) की ओर से आयोजित यह टूर्नामेंट 25 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।