India vs West Indies, Ind vs WI ODI Series 2018 भारत-वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पांचवे और आखिरी वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनके इस फैसले पर भारतीय गेंदबाज कहर बनकर बरपे और पहले ही ओवर से वेस्टइंडीज के विकेटों का पतन शुरू हो गया और पूरी टीम 104 के स्कोर पर सिमट गई। बता दें कि यह भारत के खिलाफ बनाया गया वेस्टइंडीज का सबसे न्यूनतम स्कोर है। वहीं, भारत की तरफ से हर गेंदबाज ने इस मुकाबले में अपना जलवा बिखेरा वहीं, जडेजा ने 4 विकेट झटककर फिर से अपना धमाल मैदान पर दिखाया। यूं तो इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों खासकर जडेजा की जमकर तारीफ हो रही है लेकिन इसके अलावा एक और दृश्य ने इस मैच में सभी का दिल जीत लिया वो था केदार जाधव का खूबसूरत कैच। जिसे देखने के बाद हर कोई मैदान में हैरान रह गया।

दरअसल इस मैच का 32वां ओवर था और विंडीज की टीम 8 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में फिर एक बाद जडेजा के हाथों में गेंद थी और केमार रोच ने एक जबरदस्त शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन केदार जाधव ने उनके शॉट पर पानी फेरते हुए शानदार कैच लपक लिया और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। केदार के इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, विंडीज की टीम 104 रन पर ही सिमट गई है।

https://twitter.com/ghanta_10/status/1057939470798991362

विंडीज की बल्लेबाजी की अगर बात करें तो उनकी तरफ से इस टीम में कप्तान होल्डर ने ही सबसे ज्यादा 25 रनों की पारी खेली, उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने अपना जलवा नहीं दिखाया। वहीं विराट सेना में जडेजा ने 4 तो बुमराह-खलील अहमद को 2-2 सफलता मिला। जबकि भुवी और कुलदीप यादव के 1-1 विकेट की बदौलत टीम इंडिया ने विंडीज को सबसे न्यूनतम स्कोर पर समेट दिया।