डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का आगाज करने वाले स्टीव स्मिथ ने अपनी आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी है। बतौर ओपनर फ्लॉप साबित हो रहे स्टीव स्मिथ ने कहा है कि मैं दो या तीन टेस्ट पारियों में बतौर ओपनर नाकाम रहा हूं, लेकिन फिर भी ओपनिंग करते हुए मेरा औसत 60 का है। बता दें कि स्टीव स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही पारी का आगाज किया था।
क्या कहा स्टीव स्मिथ ने?
स्टीव स्मिथ ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए कहा है, “मैं दो या तीन टेस्ट पारियों में बतौर सलामी बल्लेबाज नाकाम रहा, जिसके बाद बहुत सारी बातें हुईं। मैं दो बार नॉट आउट रहा और दो बार कम स्कोर किया, लेकिन अब बतौर ओपनर मेरा औसत 60 का है। मेरे लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करना भी बस अपनी पोजिशन बदलने के समान है।’ बता दें कि स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन बनाए थे।
फॉर्म से जूझ रहे स्टीव स्मिथ
बता दें कि स्टीव स्मिथ वर्ल्ड कप 2023 से ही फॉर्म से जूझ रहे हैं फिर वह चाहे किसी भी फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन हो। स्मिथ के लिए वर्ल्ड कप भी कुछ खास नहीं गया था। वर्ल्ड कप के बाद भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में स्मिथ रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए थे। उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह रनों के लिए संघर्ष करते दिखे थे, लेकिन स्मिथ ने आखिरी मैच की दूसरी पारी में 91 रन बनाकर किसी तरह लाज बचा ली थी।
स्मिथ की पिछली 10 टेस्ट पारियां
स्टीव स्मिथ की अगर पिछली 10 टेस्ट पारियों पर नजर डालें तो पता चलेगा कि उन्होंने किसी तरह टीम में जगह बनाए रखने के लिए रन बनाए हैं। स्मिथ ने पिछली 10 टेस्ट पारियों में 44.85 की औसत से 314 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 2 हाफ सेंचुरी निकली हैं और 91 उनका बेस्ट स्कोर है। स्मिथ ने इस दौरान एक भी शतक नहीं लगाया है। स्मिथ के बल्ले से टेस्ट में आखिरी शतक पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ ही आया था।