ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फइनल खेलने से पहले श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे के लिए उन्होंने टीम का ऐलान कर दिया है। नियमित कप्तान पैट कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ब्रेक पर है लिहाजा स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे। स्मिथ ने टीम चुनने के लिए भारत की नकल की है। और स्मिथ के ऐसा करने की वजह से कूपर कोनोली की किस्मत खुल गई।
ऑस्ट्रेलिया ने कूपर को दिया मौका
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंकाई दौरे के लिए 21 साल के कूपर को चुना। स्मिथ के मुताबिक उन्होंने टीम इंडिया का संयोजन देखकर यह आइडिया लगाया कि उन्हें ऐसा करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैंने कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड और सेलेक्टर टोनी डोडेमेट से बात की थी। मैं चाहता था कि कूपर कोनोली को टीम में जगह मिले। वह दोनों ओर से गेंद को स्पिन करा सकते हैं।’
भारत से चुराया आइडिया
स्टीव स्मिथ ने बताया कि साल 2023 में भारत में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने भारतीय संयोजन से अहम बात सीखी। अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘आप ने भारत में अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को देखा, जब एक स्पिनर थक जाता है और कुछ नहीं हो रहा होता तो आप दूसरे स्पिनर का इस्तेमाल किया जाता है। मुझे यह अच्छा लगा। दोनों ओर से स्पिनर्स के ओवर्स कराए जाए। यह तालमेल अच्छा होता है। कोनोली प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, उसे जब भी मौका मिला उसने उसका फायदा उठाया है।’ नाथन मैकस्वीनी को श्रीलंका दौरे के लिये ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट 29 जनवरी से और दूसरा छह फरवरी से खेला जायेगा। एक वनडे मैच 13 फरवरी को गॉल में ही होगा। ऑस्ट्रेलिया इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना करने उतरेगा।
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क , ब्यू वेबस्टर