Steve Smith Birthday: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ मौजूदा समय में दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में शामिल है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बतौर बल्लेबाज और कप्तान रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी थी। इस खिलाड़ी का जन्म दो जून 1989 को हुआ था। उनकी जिंदगी में एक बड़ा मोड़ आया जब उनकी मुलाकात डैनी विलिस से हुई। पहली ही मुलाकात में इस वकील पर स्मिथ का दिल आ गया और फिर शुरू हुई दोनों की लवस्टोरी।

इंस्टाग्राम पर स्टीव स्मिथ की उनकी पत्नी के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें हैं। दोनों के बीच कितना प्यार है यह उनकी तस्वीरें से ही जाहिर हो जाता है। इन दोनों की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प है। स्मिथ और डैनी विलिस की पहली मुलाकात साल 2011 में हुई थी। बीबीएल में खेलते हुए यह खिलाड़ी बार में विलिस से मिले थे।

डैनी विलिस पेशे से हैं वकील

उस समय विलिस कानून की पढ़ाई कर रही थीं। स्मिथ को पहली ही नजर में विलिस से प्यार हो गया। उन्होंने अपनी दिल की बात बताने में ज्यादा समय नहीं लगाया। स्मिथ क्रिकेट करियर में उपलब्धियां हासिल करते रहे और साथ ही उनकी लवस्टोरी भी आगे बढ़ती रहीं।

7 साल के इंतजार के बाद की शादी

डेट करने के लगभग सात साल बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। स्मिथ ने डैनी को अमेरिका के रॉकफेलर सेंटर में जाकर प्रपोज किया था. 15 सितंबर 2018 को इस कपल ने सिडनी में एक प्राइवेट सेरेमनी में बेहद करीबी दोस्त और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की। स्मिथ भले ही अपनी पत्नी से दूर रहें लेकिन सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूकते।

स्विमर थी डैनी विलिस

डैनी स्मिथ से दो साल छोटी हैं। वह भी ऑस्ट्रेलिया में ही पली-बढ़ी हैं। उन्होंने मार्क्यू यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है। कॉलेज के दिनों में डैनी वाटर पोलो खिलाड़ी और स्विमर थीं। वह एक एथलीट मार्केटिंग एक्जक्यूटिव भी रह चुकी हैं। स्मिथ का कहना है कि डैनी उनकी सबसे बड़ी फैन और आलोचक हैं।