ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ रविवार को फिर दिखाया कि उन्हें बड़े मैचों का खिलाड़ी क्यों कहा जाता है। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक लगाया। उनके शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 487 रन पर पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 284 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। इसमें स्मिथ के 144 रन शामिल थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 10 विकेट पर 374 रन बनाए थे। इस मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 398 रन का लक्ष्य मिला है।

इस मैच का नतीजा जो भी निकले, लेकिन स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी यादगार बना दी। बॉल टैम्परिंग मामले में बैन लगने के बाद स्मिथ ने इस मैच से ही टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। स्मिथ के टेस्ट शतकों की संख्या अब 25 हो गई है। वे सबसे कम पारियों में 25 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली दूसरे नंबर पर थे। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन हैं। ब्रैडमैन ने 68वीं पारी में ही 25 टेस्ट शतक का आंकड़ा छू लिया था।

स्मिथ ने 119वीं पारी में अपना 25वां शतक पूरा किया। विराट कोहली ने 127वीं पारी में अपना 25वां टेस्ट शतक पूरा किया था। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 130वीं पारी में अपनी 25वीं सेंचुरी पूरी की थी। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 25 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले 22वें बल्लेबाज हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में 25 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग (41), स्टीव वॉ (30), मैथ्यू हेडन (32), डॉन ब्रैडमैन (29), माइकल क्लार्क (28), एलन बार्डर (27) यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।

सबसे कम पारियों में 25 टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

पारियांबल्लेबाजदेश
68डॉन ब्रैडमैनऑस्ट्रेलिया
119स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया
127विराट कोहलीभारत
130सचिन तेंदुलकरभारत
138सुनील गावस्करभारत

स्मिथ एशेज में किसी मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह मैथ्यू हेडन, स्टीव वॉ, आर्थर मौरिस और वारेन बार्ड्सले यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।

बल्लेबाजमैदानसालपहली पारीदूसरी पारी
स्टीव स्मिथबर्मिंघम2019144 रन142 रन
मैथ्यू हेडनब्रिसबेन2002197 रन103 रन
स्टीव वॉमैनचेस्टर1997108 रन116 रन
आर्थर मौरिसएडिलेड1947122 रन124* रन
वारेन बार्ड्सलेद ओवल1909136 रन130 रन

स्मिथ ने एशेज के इतिहास में अपना 10वां शतक पूरा किया। वे एशेज में 10 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनका एशेज की पिछली 10 पारियों में यह 8वां शतक है। अब उनसे आगे सिर्फ ब्रैडमैन और उनके हमवतन जैक हॉब्स हैं। एशेज में ब्रैडमैन के नाम 19 और हॉब्स के नाम 12 शतक हैं।

बल्लेबाजदेशशतकपारीहाइएस्ट
डॉन ब्रैडमैनऑस्ट्रेलिया1963334
जैक हॉब्सइंग्लैंड1271187
स्टीव वॉऑस्ट्रेलिया1072177*
स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया1042239