क्रिकेट जगत में लीग मुकाबलों के रोमांच अपना अलग ही स्थान रखते हैं। आईपीएल की बात हो या फिर अन्य देशों में होने वाले लीग मुकाबले प्रशंसकों में इसको लेकर एक अजब ही उत्साह देखने को मिलता है। ऐसे में अगर इन मुकाबलों में दिग्गज खिलाड़ियों का तड़का लग जाए तो फिर यह रोमांच दोगुना हो जाता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मुकाबलों में जिसका आयोजन 14 फरवरी से होने जा रहा है और जिसकी तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। ऐसे में खबरों की मानें तो साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ दोनों इस लीग में धमाल मचाते नजर आ सकते हैं।

खबरों की माने तो इस सीजन अभी हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एबी डिविलियर्स लाहौर कलंदर की टीम से जलवे बिखेरते नजर आएंगे। इस टीम में उन्हें प्लेटिनम कैटेगिरी में शामिल किया गया है। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करके निश्चित रूप से इस टीम का पलड़ा भारी हुआ है। वहीं दूसरी तरफ गेंद से छेड़छाड़ के बाद बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस लीग की छठीं टीम जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मैनेज होती है उसमें खेलते नजर आएंगे।

बता दें कि पुरानी फ्रेंचाइजी जिसे मुल्तान सुल्तान के नाम से जाना जाता था आर्थिक कारणों से अपना सफर जारी नहीं कर सकी थी इसलिए इसे छठीं टीम के रूप में जाना जाता है। स्मिथ को भी प्लेटिनम कैटेगिरी में रखा गया है। गौरतलब है कि स्मिथ पर लगा बैन अगले साल 29 मार्च को समाप्त हो रहा है। अभी हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और वार्नर पर लगे बैन को लेकर कहा था कि ये खिलाड़ी भारत के साथ होने वाली सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।