स्टार इंडिया इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के दौरान विज्ञापनों से 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने की उम्मीद है। ये कमाई पिछले सीज़न की तुलना में 20% अधिक है। पिछले सीजन में स्टार इंडिया ने टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म से 1,750 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

मोगे मीडिया के चैयरमैन डॉ. सदीप गोयल ने इकॉनोमिक टाइम्स से बातचीत में कहा, “इस सीजन स्टार ने बहतरीन काम किया है। पिछले सप्ताह तक 2,100 करोड़ रुपये जमा हो चुके थे। भाषा को गहन बनाने की रणनीति वाकई में मददगार साबित हुई है। इसके अलावा, मार्च के आईपीएल का मतलब है कि पिछले साल का बकाया बजट काम में आ रहा है और अप्रैल में नए वित्तीय बजट की शुरूआत हो जाएगी।”

इस सीजन टीवी और हॉटस्टार पर आने वाले कुछ बड़े विज्ञापनदाताओं में कोका-कोला, फोनपे, वीवो, ओप्पो, स्विगी, मारुति सुजूकी, ड्रीम 11, एमआरएफ, मेकमाईट्रिप, वोल्टास, एशियन पेंट्स, सेमसंग एलईडी, फ्यूचर ग्रुप, बायजू, विमल पान मसाला, मोंडेलेज, मोबाइल प्रीमियर लीग और पॉलीकैब शामिल हैं। जिन विज्ञापनदाताओं ने हॉटस्टार पर केवल डिजिटल स्पॉंसरशिप ली है, उनमें अमेज़न पे, फ्लिपकार्ट, मधुरा गारमेंट्स और नेस्ले मैगी शामिल हैं। आईपीजी मीडियाब्रांड्स के सीईओ शशि सिन्हा ने कहा कि इस सीजन आईपीएल में कुल विज्ञापन का खर्च पिछले सीजन के मुकाबले काफी बेहतर है।

आईपीएल इकलौती ऐसी प्रॉपर्टी है जिसने पिछले 11 वर्षों में साल-दर-साल दर्शकों की संख्या में वृद्धि की है। स्टार इंडिया ने पिछले साल छ भाषाओं और 12 चैनलों पर आईपीएल का प्रसारण किया था। इस साल आईपीएल का प्रसारण कुल 22 चैनलों पर किया जाएगा। रविवार के मैच स्टार गोल्ड (हिंदी), विजय सुपर (तमिल), मा मूवीज (तेलगु), स्टार सुवर्णा (कन्नड़), जलसा मूवीज (बंगाली), स्टार प्रवाह (मराठी) और एशियानेट प्लस (मलयालम) पर प्रसारित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि आईपीएल के 12वें सीजन का आगाज 23 मार्च से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलैंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाएगा। अभी सिर्फ 2 हफ्ते का कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें कुल 17 मैच खेले जाएंगे।