Ind vs SL, T20 Series, Squad: टीम इंडिया का नए साल 2020 का पहला मुकाबला श्रीलंका के साथ अपनी सरजमीं पर होना है। यह सीरीज 5 जनवरी से शुरू होगी। जिसमें दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इसको लेकर टीम इंडिया ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था। अब श्रीलंका ने भी इस सीरीज के लिए 31 दिसंबर को टीम का ऐलान कर दिया है। खास बात है कि श्रीलंका की टीम में एंजलों मैथ्यूज की वापसी हुई है।
वहीं, चोटिल नुवान प्रदीप को टीम में जगह नहीं दी गई है। जबकि शेहान जयसूर्या को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। श्रीलंकाई टीम लसिथ मलिंगा की कप्तानी में 5 जनवरी से सीरीज का आगाज करेगी। 18 महीने बाद के बाद टी-20 टीम में लौटे मैथ्यूज के अनुभव का श्रीलंकाई टीम के युवा खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा। इन दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 सीरीज की बात करें तो भारत-श्रीलंका ने 6 द्विपक्षीय सीरीज खेली है, जिसमें 5 बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है जबकि एक बार सीरीज बरबारी पर समाप्त हुई है।
इस सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। तो 7 जनवरी को दूसरा मैच इंदौर और 10 जनवरी को इस सीरीज का आखिरी मैच पुणे में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने पहले ही टीम की घोषणा की थी। इसमें रोहित शर्मा को आराम दिया गया है तो जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है।
श्रीलंका की टीमः लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुशल परेरा, गुनातिलका, अविष्का फर्नांडो, राजपक्सा, फर्नांडो, शनाका, मैथ्यूज, डिकेवला, कुशल मेंडिस, हसारंगे, संदाकन, धनंजया, कुमारा, इसरू उडाना, कासुन रजिता।
भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन।