भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मिली हार के बाद रविवार को दाम्बुला में खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में नौ विकेट से मिली हार के बाद आखिरकार श्रीलंका के प्रशंसकों का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को हुए मैच के बाद प्रशंसकों ने श्रीलंका खिलाड़ियों की टीम की बस रोककर अपनी नाराजागी जताई। वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 50 प्रशंसक बस की पार्किंग की जगह पर खड़े होकर नारे लगाने लगे और शोर मचाने लगे। पुलिस ने इन सभी को हटाया। इस घटना के कारण दाम्बुला से श्रीलंकाई टीम के प्रस्थान में करीब आधे घंटे की देरी हुई। प्रशंसकों ने हालांकि, सोशल मीडिया पर भी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर टिप्पिणयां की हैं। इसमें टीम के चयनकर्ता प्रशंसकों के गुस्से का अधिक शिकार हुए हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=u7aEWjmcjL4
गौरतलब है कि भारत की ओर से शिखर धवन और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद दोनों ने पारी को संभाला और धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई। इस दौरान विराट कोहली और शिखर धवन के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए। कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने दाम्बुला वनडे में ओपनर शिखर धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 197 रनों की साझेदारी की। धवन ने नाबाद 132 रन बनाए, वहीं कोहली 82 रन पर नॉट आउट रहे। 28 साल के भारतीय कप्तान 100.02 की औसत से लक्ष्य का पीछा करने में अब तक 4001 रन बना चुके हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक अब उनसे आगे इस मामले में रिकी पॉन्टिंग (4186 रन, 57.34 की औसत) और सचिन तेंदुलकर (5490 रन, 55.45 की औसत) हैं।
वहीं 71 गेंदों पर शतक जड़ने वाले धवन श्रीलंका के खिलाफ दूसरा सबसे तेज वनडे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह धवन के करियर की 11वीं सेंचुरी थी। इसी के साथ वह विश्व क्रिकेट में 40 और भारत के 9वें एेसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 11 सेंचुरी जड़ी हैं। अन्य 39 खिलाड़ियों में तीन ही एेसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने धवन से कम पारियां खेलकर 11 शतक जड़े हैं। धवन ने 86वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया है। अॉस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्न भी उन्हीं के साथ संयुक्त रूप से काबिज हैं। साउथ अफ्रीका के ओपनर्स हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक ने क्रमश: 64 और 65वीं पारी में 11 शतक जड़े थे। वहीं भारतीय कप्तान को यह मुकाम हासिल करने में 82 पारियां लग गई थीं।
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 43.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर भारत के सामने 217 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमान टीम ने केवल 28.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस तरह भारत ने 127 गेंदों शेष रहते एक शानदार जीत के साथ इस सीरीज का आगाज किया।

