श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट (वनडे और टी20 क्रिकेट) में अपना करियर जारी रखने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस संबंध में वानिंदु हसरंगा ने कथित तौर पर श्रीलंका क्रिकेट को पत्र लिखा है। पत्र में वानिंदु हसरंगा ने सीमित ओवर क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने और राष्ट्रीय टीम में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की इच्छा का हवाला दिया है।

वानिंदु हसरंगा ने कथित तौर पर इस बात पर प्रकाश डाला है कि उनका लक्ष्य सीमित ओवर फॉर्मेट में एक विशेषज्ञ के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ाना है। उन्हें अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं से देश की सेवा करने की उम्मीद है। श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डीसिल्वा के हवाले से जारी बयान में बोर्ड की ओर से कहा गया है, ‘हम उनके फैसले को स्वीकार करेंगे और हमें विश्वास है कि हसरंगा आगे चलकर हमारे सफेद गेंद प्रोग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे।’

दिसंबर 2020 के बाद से नहीं ले पाए कोई टेस्ट विकेट

वानिंदु हसरंगा का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड बहुत बढ़िया नहीं है। हसरंगा ने अब तक अपने करीब 3 साल लंबे टेस्ट करियर में सिर्फ 4 मैच खेले हैं। इसमें वह सिर्फ 4 विकेट ही ले पाए हैं। ये चारों विकेट उन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में दिसंबर 2020 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिए थे। उसके बाद से वानिंदु हसरंगा ने 3 टेस्ट और खेले, लेकिन किसी में भी एक भी सफलता नहीं मिली। हसरंगा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच अप्रैल 2021 में पल्लीकेले में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

वानिंदु हसरंगा का व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार है रिकॉर्ड

टेस्ट फॉर्मेट के विपरीत वानिंदु हसरंगा का व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। वानिंदु हसरंगा ने अब तक 48 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 28.77 के औसत और 5.07 की इकॉनमी से 67 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 23.77 के औसत से 832 रन भी बनाए हैं। इसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।

Wanindu Hasaranga | Sri Lankan All-Rounder | Wanindu Hasaranga News | Wanindu Hasaranga Test Cricket Retirement News |
वानिंदु हसरंगा ने 48 वनडे में 67 और 58 टी20 इंटरनेशनल में 91 विकेट लिए हैं।

वानिंदु हसरंगा ने अब तक 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें वानिंदु हसरंगा 15.80 के औसत और 6.89 की इकॉनमी से 91 विकेट ले चुके हैं। इस फॉर्मेट में वानिंदु हसरंगा ने 49 पारियों में 123.95 के स्ट्राइक रेट से 533 रन भी बनाए हैं।