वेस्टइंडीज ने तीन वनडे की सीरीज के पहले में श्रीलंका को 25 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने मैच में 16 गेंद पर 35 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। पोलार्ड ने इस मैच में एक नया इतिहास रच दिया। वे घरेलू, लीग और अंतरराष्ट्रीय को मिलाकर कुल 500 टी20 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। पोलार्ड ने इस फॉर्मेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए।
पोलार्ड 2006 से अब तक वेस्टइंडीज सहित 17 टीमों की ओर से खेल चुके हैं। वे 10 हजार रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। पोलार्ड से ज्यादा रन वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल ने बनाए हैं। गेल ने पोलार्ड के मुकाबले 96 मैच कम खेले हैं। उन्होंने 404 मैच में 13296 रन बनाए हैं। इस दौरान गेल का औसत 38.20 तो पोलार्ड का औसत 30.86 रहा। हालांकि, स्ट्राइक रेट में पोलार्ड अपने साथी से आगे हैं। गेल ने 146.94 और पोलार्ड 150.57 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
विदेशी क्रिकेटर ने दो गदहों की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘I Love Rishikesh’, यूजर बोला- अटैक करेंगे…
Plenty of high-fives and handshakes at Pollard’s 500thpic.twitter.com/u9aNaPXZM7
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 4, 2020
अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों को छोड़ दें तो 32 साल के पोलार्ड ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और पाकिस्ता में टी20 खेले हैं। 500 मैच खेलने पर उनके साथी क्रिस गेल ने बधाई भी दी। गेल ने ट्वीट किया, ‘500 मैच खेलने पर बधाई और 10 हजार के क्लब में स्वागत है।’ वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 171 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए ओशेन थॉमस ने 6 विकेट लिए।
पोलार्ड IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। वे टी-20 में 7 हजार से ज्यादा रन और 250 विकेट लेने वाले के मामले में भी पहले स्थान पर हैं। पोलार्ड किसी भी टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले क्रिकेटर हैं। पोलार्ड ने अपने करियर में 23 फाइनल खेले हैं। वे 2012 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम में शामिल थे।