Sri Lanka vs Bangladesh:  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 294 रन बनाने में सफल रही। टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 13 के स्कोर पर ही अविष्का फर्नांडो के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। अविष्का को 6 रन पर शफुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद कुसल परेरा और करुणारत्ने के बीच 83 रनों की अहम साझेदारी हुई। करुणारत्ने 46 के स्कोर पर इस्लाम की गेंद पर मुशफिकुर रहीम को अपना कैच थमा बैठे। कुसल परेरा को रूबेल हुसैन ने रहीम के हाथों कैच आउट करा बांग्लादेश को तीसरी सफलता दिलाई। परेरा 51 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

चौथे विकेट के लिए कुसल मेंडिस और एंजलो मैथ्यूज के बीच 101 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। सौम्या सरकार की गेंद पर मेंडिस सब्बीर रहमान को अपना कैच थमा बैठे। मेंडिस ने टीम के लिए 54 रन बनाने में कामयाब रहे।