श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज की बारी है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी। श्रीलंकाई टीम अब वापसी के मूड में है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये दोनों टीमों की आखिरी वनडे सीरीज है। ऐसे में यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के के लिए प्लेइंग इलेवन के संयोजन के लिहाज से काफी अहम है। टीमके कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड समेत चार खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुके हैं।

Match Ended

Australia in Sri Lanka, 2 ODI Series, 2025

Sri Lanka 
214 (46.0)

vs

Australia  
165 (33.5)

Match Ended ( Day – 1st ODI )
Sri Lanka beat Australia by 49 runs

श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान और यूएई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेगी। इस टूर्नामेंट में टॉप 8 टीमें खेलती हैं और श्रीलंका क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। वर्ल्ड कप में टीम नौवें नंबर पर रही थी इसलिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। आंकड़ों के हिसाब से वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। इोनों टीमों के बीच कुल 104 मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया को 64 मैचों में और श्रीलंका टीम को 36 मैचों में जीत मिली है।

SL vs AUS 1st ODI Live Streaming

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला कब से खेला जाएगा ?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला बुधवार (12 फरवरी 2025) को खेला जाएगा।

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले होगा।

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले को टीवी पर कहां देख सकते हैं?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया में सेवन नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। भारत में इसका लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर होगा।

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर की जाएगी।

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

ऑस्ट्रेलिया टीम: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कूपर कोनोली, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा, स्पेंसर जॉनसन, मिचेल स्टार्क, शॉन एबट, एलेक्स केरी, बेन ड्वारशुइस, आरोन हार्डी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क

श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, चरित असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, महीश तीक्षाना, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, नुवानीदु फर्नांडो, निशान मदुष्का, मोहम्मद शिराज, ईशान मलिंगा