Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया। इस टीम में स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा की वापसी हुई है जो जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा नहीं थे। एशिया कप में श्रीलंका टीम की कप्तानी चरित असलंका के हाथों में होगी।

वानिंदु हसरंगा की हुई टीम में वापसी

एशिया कप के लिए चयनकर्ताओं ने श्रीलंका की टीम में स्पिनर के रूप में महेश थीक्षाना, दुनिथ वेल्लालेज और कामिंडु मेंडिस को शामिल किया है जबकि इस टीम में दासुन शनाका और चमिका करुणारत्ने के रूप में दो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को भी जगह दी गई है। इसके अलावा टीम में तेज गेंदबाज के रूप में मथीशा पथिराना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा और बिनुरा फर्नांडो को भी मौका दिया गया है।

एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में बल्लेबाज के रूप में पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिल मिशारा और चरित असलंका को शामिल किया गया है जिन पर कोच सनत जयसूर्या भरोसा कर सकते हैं। इस बार एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा ले रहे हैं जिसमें श्रीलंका को ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग के साथ रखा गया है। इस बार दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें सुपर चार में पहुंचेंगी और वहां उन्हें तीन-तीन मैच खेलने होंगे। सुपर चार में टॉप 2 पर रहने वाली टीम के बीच 28 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका की टीम

चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना।