बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने चुके श्रीलंका के खिलाड़ी सचित्रा सेनानायके को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके को बुधवार को कोलंबो पुलिस ने मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सेनानायके ने इन सभी आरोपों से इनकार किया था। उनका कहना था कि यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है।

खिलाड़ियों को उकसाने का भी है आरोप

खेल की भ्रष्टाचार जांच ईकाई ने उन्हें गिरफ्तार किया जब सुबह उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया । तीन सप्ताह पहले अदालत ने उनके विदेश जाने पर रोक लगा दी थी । सेनानायके पर लंका प्रीमियर लीग 2020 के मैचों में फिक्सिंग का आरोप है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दो खिलाड़ियों को मैच फिक्स करने के लिये उकसाया।

श्रीलंका के लिए खेले हैं 49 वनडे

38 साल के सेनानायके ने 2012 से 2016 के बीच श्रीलंका के लिए 49 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं। सेनानायके ने वनडे में 53 और टी20 में 25 विकेट अपने नाम किए हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी इस 8 मुकाबले खेल चुके हैं। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इस टीम के मालिक हैं। इस खिलाड़ी को उनकी गेंद की लाइन और लेंथ कंट्रोल के लिए जाना जाता था। वह बड़ी सटीक कैरम बॉल डालते थे जो कि उनकी ताकत थी।

घरेलू क्रिकेट में सेनानायके का रिकॉर्ड शानदार रहा। उन्होंने 112 फर्स्ट क्लास मैचों में 567 विकेट अपने नाम किए। 186 लिस्ट ए मैचों में इस खिलाड़ी के नान 283 रन है। आईपीएल में भी उनके नाम नौ विकेट है।