आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर खुद को सेमीफाइनल की रेस का दावेदार बना दिया। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की यह तीसरी जीत थी और इस जीत के साथ ही यह टीम अंक तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच गई। वहीं श्रीलंका की हार से उसके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा।
श्रीलंका के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
अफगानिस्तान से मिली हार के बाद श्रीलंका के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया जो अभी तक जिम्बाब्वे के नाम था। दरअसल, श्रीलंका विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। अभी तक जिम्बाब्वे के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार श्रीलंका की विश्व कप के इतिहास में 43वीं हार थी।
जिम्बाब्वे से आगे निकली श्रीलंका
श्रीलंका ने विश्व कप के 83 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 42 मैचों में उसे जीत मिली है और 43 में हार का सामना किया है। वहीं जिम्बाब्वे ने 58 मैचों में 42 हार का सामना किया है और 12 मैच जीते हैं। वहीं भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में कुल 29 मुकाबले हारे हैं। इस शर्मनाक रिकॉर्ड की टॉप 5 सूची में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी टीमें भी हैं।
पाकिस्तान विश्व कप में 36 मैच हारी है
इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड ने वनडे विश्व कप में कुल 90 मैच खेले हैं, जिसमें से 38 हारे है और 50 जीते हैं। न्यूजीलैंड जो कि चौथे स्थान पर है उसने 96 मैचों में 37 हारे हैं और 58 जीते हैं। पाकिस्तान ने 85 खेले हैं, जिसमें से 36 हारे हैं और 47 जीते हैं।