India vs Sri Lanka (IND vs SL) T20 Series 2020 Squad, Schedule, Venues, Time Table, Players List: भारतीय टीम नए साल में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को भारत में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला 5 जनवरी को गुवाहाटी के बारसपाड़ा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। श्रीलंकाई टीम अपने अभियान के लिए निकल चुकी है। श्रीलंका क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी।
भारत दौरे पर रवाना होने से पहले पूरी टीम ने बौद्ध भिक्षु से जीत का आशीर्वाद लिया। श्रीलंका क्रिकेट ने ट्विटर हैंडल पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं। उसने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘लसिथ मलिंगा की अगुआई में श्रीलंका की टी20 इंटरनेशनल टीम भारत में 3 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेने के लिए आज सुबह इस द्वीप से रवाना हुई।’
Sri Lanka T20I squad led by Lasith Malinga left the island this morning for India to take part in the 3-match T20I series. #INDvSL pic.twitter.com/iRtIUgX0mU
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) January 2, 2020
दोनों टीमों के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने अब तक 126 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें उसने 78 जीते हैं, जबकि 44 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। तीन मैच बेनतीजा रहे हैं, जबकि एक मुकाबला टाई रहा। वहीं श्रीलंकाई टीम ने अब तक 123 मैच खेले हैं। इसमें से वह 59 में जीत हासिल करने में सफल रही है, जबकि 61 में उसे हार झेलनी पड़ी है। दो मैच टाई रहे, जबकि एक का नतीजा नहीं निकला।
इस सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बारसपाड़ा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होना है। वह मुकाबला भी शाम 7 बजे ही शुरू होगा। तीसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने का समय भी शाम 7 बजे से ही है।
इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के ही हाथों में हैं, जबकि रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। शिखर धवन की वापसी हुई है। वे रोहित की जगह केएल राहुल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली का उतरना तय माना जा रहा है। श्रेयस अय्यर ने पिछले दिनों जैसा प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि चौथे नंबर के लिए वे बिल्कुट फिट दावेदार हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल को चुना है। ऐसे में बड़ा सवाल यह होगा कि क्या लगातार असफल होने के बावजूद विराट कोहली फिर से ऋषभ पंत पर ही दांव लगाते हैं या फिर संजू सैमसन का इंतजार खत्म होगा?
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन।
श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुशल परेरा, गुनातिलका, अविष्का फर्नांडो, राजपक्सा, फर्नांडो, शनाका, मैथ्यूज, डिकेवला, कुशल मेंडिस, हसारंगे, संदाकन, धनंजया, कुमारा, इसरू उडाना, कासुन रजिता।