क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसे जानकर हैरानी होती है कि यह कैसे संभव है। ऐसे रिकॉर्ड्स की लिस्ट में गेंदबाजी का भी एक और रिकॉर्ड शामिल हो गया है। श्रीलंकाई खिलाड़ी ने 9.4 ओवर में बिना कोई रन दिए 8 विकेट झटक लिए। इससे भी हैरानी वाली बात यह कि खिलाड़ी की उम्र महज 10 साल की है।

सेलवालकरन ऋषियुद्धन ने किया बड़ा कारनामा

श्रीलंका के 10 साल के सेलवालकरन ऋषियुद्धन ने यह कारनामा किया। अंडर13 के दूसरे डिविजन के मुकाबले में उन्होंने यह कारनामा किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस प्रदर्शन के बाद वह पूरी दुनिया में छा गए हैं।

सेलवालकरन की कमाल की गेंदबाजी

सेलवालकरन हिंदु कॉलेज कोलंबो की ओर से खेल रहे थे। उनके सामना एमडीएच जयवर्धने नाम का स्कूल था। सेलवालकरन ने 9.4 ओवर का स्पेल डाला। उन्होंने इस स्पैल में एक भी रन नहीं दिया। 9 ओवर मेडन रहे। इसके साथ ही उन्होंने 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। विरोधी टीम 28 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

स्कूल ने दी बधाई

मुथैया मुरलीधरन के शहर से आने वाले इस खिलाड़ी का आदर्श नेथन लायन हैं। वह उनकी तरह ही खेलना चाहते हैं। वह छह तरह की गेंदे डालते हैं। सेलवालकरन का सपना है कि वह श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलें। इस प्रदर्शन के लिए स्कूल ने उन्हें क्रिकेट किट तोहफे में दी। अपने आधिकारि बयान में स्कूल ने बताया, ‘मास्टर सेलवालकरन ऋषियुद्धन को शानदार बॉलिंग स्पैल के लिए बधाई। उन्होंने 9.4 ओवर में 0 रन दिए और आठ विकेट झटके। इसमें नौ ओवर मेडन रहे।’