IPL 2020 SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। हालांकि, इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद इस आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टीम बन गई है। उसने राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ मैच में 6 ओवर के भीतर तीन विकेट चटका दिए थे। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने इस आईपीएल में पावरप्ले के दौरान अपने विकेटों की संख्या 13 कर ली। इस मामले में हैदराबाद के बाद मुंबई इंडियंस का नंबर है। मुंबई इंडियंस ने इस आईपीएल में पावरप्ले के दौरान अब तक 12 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स है। दोनों ने पावरप्ले में अब तक 11-11 विकेट लिए हैं।

चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और राजस्थान रॉयल्स हैं। बंगलौर ने अब तक 6 और राजस्थान ने 7 मैच खेले हैं। इन दोनों ने पावरप्ले के दौरान 8-8 विकेट लिए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स पांचवें नंबर पर हैं। दोनों ने पावरप्ले के दौरान 6-6 विकेट लिए हैं।

हैदराबाद और राजस्थान के मैच में राहुल तेवतिया और रियान पराग ने 47 गेंद में 85 रन की नाबाद साझेदारी की। तेवतिया ने 28 गेंद में नाबाद 45 रन की पारी खेली। रियान 26 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 2-2 छक्के लगाए।

राहुल तेवतिया और रियान पराग ने राजस्थान को जीत दिलाने के साथ ही एक और उपलब्धि अपने नाम की। तेवतिया और पराग लक्ष्य का पीछा करते हुए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

तेवतिया और पराग ने स्टीव स्मिथ और जेम्स फॉकनर को पीछे छोड़ा। स्टीव स्मिथ और जेम्स फॉकनर ने 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ 85 रन की नाबाद साझेदारी की थी। तीसरे नंबर पर ग्रीम स्मिथ और यूसुफ पठान हैं। स्मिथ और यूसुफ पठान ने दिल्ली कैपिटल्स (तत्कालीन दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ 83 रन की नाबाद साझेदारी की थी।