टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार को किया गया और इस टीम में स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया। भारतीय टीम में सेलेक्ट होने के बाद चहल ने आईपीएल 2024 में अपना पहला लीग मैच गुरुवार को हैदराबाद के खिलाफ खेला और इस मैच में उनकी जमकर कुटाई हुई। इस मैच में चहल की गेंदों पर जमकर रन बने और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पाया।

इस मैच में चहल ने 4 ओवर में 62 रन दिए और वो आईपीएल में राजस्थान की तरफ से एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए साथ ही उन्होंने कुलदीप यादव का 5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हालांकि ओवरऑल चहल ने इस लीग में अब तक अच्छी गेंदबाजी की है और 10 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।

चहल ने तोड़ा अंकित राजपूत का रिकॉर्ड

कुलदीप यादव ने आईपीएल 2024 के 50वें मैच में हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की और इस मैच में उन्होंने 62 रन दिए जबकि उन्हें एक भी सफलता नहीं मिल पाई। अब कुलदीप यादव आईपीएल में राजस्थान की तरफ से किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड अंकित राजपूत के नाम पर दर्ज था जिन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में अपने स्पैल में 60 रन दिए थे, लेकिन अब चहल उनसे आगे निकल गए हैं।

एक आईपीएल मैच में राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर

0/62 – युजवेंद्र चहल बनाम हैदराबाद
0/60 – अंकित राजपूत बनाम एमआई
0/59 – सिद्धार्थ त्रिवेदी बनाम पीबीकेएस

चहल ने तोड़ा कुलदीप का 5 साल पुराना रिकॉर्ड

चहल ने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 62 रन दिए और वो आईपीएल में भारतीय स्पिनर के रूप में सबसे महंगे स्पैल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले आईपीएल में भारतीय स्पिनर के रूप में सबसे महंगा स्पैल फेंकने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2019 में आरसीबी के खिलाफ 59 रन 4 ओवर में दिए थे, लेकिन अब ये अनचाहा रिकॉर्ड चहल के नाम पर दर्ज हो गया।

आईपीएल में किसी भारतीय स्पिनर का सबसे महंगा स्पैल

0/62 – युजवेंद्र चहल बनाम एसआरएच (2024)
0/59 – कुलदीप यादव बनाम आरसीबी (2019)