IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) 2021 के 40वें मुकाबले में आज यानी 27 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।
टॉस के बाद केन विलियमसन ने बताया कि डेविड वॉर्नर की जगह जेसन रॉय ओपनिंग करेंगे। इस मैच में मनीष पांडे और केदार जाधव भी नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा खेल रहे हैं। घायल खलील अहमद की जगह सिद्धार्थ कौल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। इससे पहले संजू सैमसन ने बताया कि हमारे लिए फिटनेस एक समस्या है। कार्तिक त्यागी चोटिल हो गए हैं। क्रिस मॉरिस और इविन लुईस की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
सनराजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 में लगभग नो रिटर्न बिंदु पर पहुंच गई है। हालांकि, वह राजस्थान रॉयल्स का खेल बिगाड़ सकती है। इस सीजन उसका प्रदर्शन आईपीएल 2020 के विपरीत रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2020 में भी खराब शुरुआत की थी, लेकिन आखिरी मुकाबले तक वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई थी। हालांकि, इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ।
आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि, दूसरे चरण में अब तक उनका जैसा प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए राजस्थान रॉयल्स के भी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम है। हालांकि, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के बावजूद वह मुकाबले में किसी तरह से खुद को बनाए हुई है।
SRH Vs RR Live Streaming IPL 2021: राजस्थान और हैदराबाद के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ऐसे देखें
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स: इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, चेतन साकरिया, मुस्तफिजुर रहमान, जयदेव उनादकट।
अच्छा अच्छा। अभी-अभी पता चला है कि डेविड वॉर्नर आज मैदान पर नहीं उतरने वाले हैं। जेसन रॉय अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। हां, जेसन रॉय को उनकी जगह ओपनिंग करने को मिल सकता है। यह जेसन रॉय का SRH के लिए डेब्यू होगा।
संजू सैमसन ने भुवनेश्वर की 69 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान उन्होंने 96 रन बनाए हैं। भुवनेश्वर के खिलाफ वह सिर्फ दो बार ही आउट हुए हैं। वहीं डेविड मिलर भी भुवनेश्वर के खिलाफ 171 के स्ट्राइक रेट और 53 के औसत से रन बनाते हैं।
भुवनेश्वर कुमार के लिए 16 से 20 ओवर तक गेंदबाजी करने के मामले में मौजूदा सीजन काफी खराब रहा है। इस साल उन्होंने 16 से 20 ओवर्स के बीच 55 के औसत से नौ पारियों में सिर्फ 2 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 12.3 की रही है। वहीं, उन्होंने पिछले चार साल में 16 से 20 ओवर्स के बीच गेंदबाजी करने के मामले में पिछली 34 पारियों में 39.15 के औसत से 18 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 10.42 की रही है।
महिपाल लोमरोर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने दोनों मैचों में बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उनके बल्ले से 43 और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 19 रन निकले थे। डेविड मिलर मध्यक्रम में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
बल्लेबाजों में केन विलियमसन, महिपाल लोमरोर, डेविड मिलर और मनीष पांडे पर दांव लगाया जा सकता है। अब तक केन विलियमसन और मनीष पांडे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन ये दोनों ही काफी अनुभवी हैं। एक बार नजरें जमाने के बाद अपनी टीम के पक्ष में मैच को बदल सकते हैं। केन विलियमसन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाप 6 मैच में 168 रन बनाए हैं। मनीष पांडे के बल्ले से 14 मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 375 रन निकले हैं।
ड्रीम 11 बनाने वाले यूजर्स बतौर विकेटकीपर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। संजू सैमसन ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 70 रनों की नाबाद पारी खेली थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी वह अभी तक 17 मैच में 127.51 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बना चुके हैं। ऐसे में उन्हें विकेटकीपर बनाकर ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए जा सकते हैं।
