IPL 2021 SRH Vs PBKS: आईपीएल 2021 (Indian Premier League) में 37वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच शारजाह में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रनों से मात दी। आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स जहां तीन बदलाव के साथ उतरी वहीं सनराइजर्स हैदराबाद बिना किसी बदलाव के साथ उतरी थी।
क्रिस गेल और रवि बिश्नोई की आज पंजाब किंग्स में वापसी हुई। गेल जहां फेल हो गए वहीं रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। वहीं नाथन एलिस को भी डेब्यू का आज मौका मिला।
प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स को 10वें मुकाबले में चौथी जीत मिली है और वे पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद को सीजन में 8वीं हार झेलनी पड़ी और ये टीम अभी भी पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर बनी हुई है।
आज के मुकाबले में ये थी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स- केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, ऐडेन मार्करम, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, नाथन एलिस।
सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), मनीष पांडे, अब्दुल सामद, केदार जाधव, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा।
आईपीएल 2021 के 37वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। केएल राहुल की पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी।
हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए टी नटराजन की जगह SRH ने जम्मू-कश्मीर के पेसर उमरान मलिक को टीम में शामिल किया है। देखना होगा कि आज उन्हें मौका मिलता है या नहीं। अगर उमरान खेलते हैं तो संदीप शर्मा या खलील अहमद को बाहर होना पड़ सकता है।
पंजाब किंग्स के लिए एक सबसे बड़ा सवाल आज के मुकाबले में होगा कि क्रिस गेल को खिलाया जाए या ना खिलाया जाए। दूसरे चरण के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बाहर रहे गेल को आज भी खिलाने पर टीम जरूर विचार करेगी। अगर कैरेबियाई स्टार को मौका मिलता है तो ऐडम मार्करम या निकोलस पूरन को बाहर किया जा सकता है।
आज पंजाब की टीम में जो बदलाव दिख सकते हैं वो हैं क्रिस जॉर्डन और रवि बिश्नोई की वापसी। आज अगर बिश्नोई के पुराने रिकॉर्ड को देखे तो उन्होंने डेविड वॉर्नर को परेशान किया है। ऐसे में आज उन्हें इशान पोरेल के स्थान पर मौका मिल सकता है। इसके अलावा क्रिस जॉर्डन को केएल राहुल की इस टीम में आज आदिल रशीद की जगह मौका मिल सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सीजन अभी तक अच्छा नहीं गुजरा है। टीम ने 8 में से अपने 7 मुकाबले गंवाए हैं। लेकिन जो इकलौता मुकाबला टीम ने जीता था वो पंजाब किंग्स के खिलाफ ही जीता था चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में। इस मैच में SRH को 9 विकेट से जीत मिली थी।
आज 37वें मुकाबले में केएल राहुल की अगुआई वाली पंजाब किंग्स का मुकाबलो होगा केन विलियम्सन की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद से। ये मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा शाम 7 बजे भारतीय समयानुसार टॉस होगा और 7.30 बजे से लाइव एक्शन शुरू होगा।