SRH Vs PBKS IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL) का 37वां मुकाबला आज शारजाह में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को गेंदबाजों ने 125 रन डिफेंड कर 5 रन से रोमांचक जीत दिलाई।
सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2021 में ये 8वीं हार झेलनी पड़ी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को 125 रनों पर रोक कर 126 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही हैदराबाद की टीम 7 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।
रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर डेविड वॉर्नर और कप्तान केन विलियम्सन के अहम विकेट लिए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह को भी एक विकेट मिला।
हैदराबाद की तरफ से जेसन होल्डर ने तीन विकेट लेने के बाद नाबाद 47 रनों की पारी भी खेली लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। एक वक्त टीम को जीत के लिए 29 गेंदों पर 35 रनों की जरूरत थी। सेट बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और जेसन होल्डर अच्छे टच में नजर आ रहे थे। उसके बाद साहा रनआउट हो गए और यही विकेट हैदराबाद की हार का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
इस जीत के बाद पंजाब किंग्स 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं 9 में से 8 मुकाबले हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद आखिरी स्थान पर ही बनी हुई है।
सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2021 में अपनी 8वीं हार झेलनी पड़ी है। पंजाब किंग्स को 125 रनों पर रोक कर 126 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही हैदराबाद की टीम 7 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर डेविड वॉर्नर और कप्तान केन विलियम्सन के अहम विकेट लिए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह को भी एक विकेट मिला।
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच शारजाह में खेला जा रहा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पारी की शुरुआत से टिके ऋद्धिमान साहा 31 रन बनाकर दुर्भाग्यवश रनआउट हो गए। ये विकेट उस वक्त गिरा जब सनराइजर्स जीत की तरफ कदम बढ़ाने लगी थी। इस विकेट के बाद एक बार फिर पंजाब किंग्स ने वापसी कर ली है।
126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की आधी टीम 60 रनों पर ही पवेलियन लौट गई है। रवि बिश्नोई ने तीन विकेट और मोहम्मद शमी ने दो विकेट अपने नाम किए हैं। टीम की आखिरी उम्मीद जेसन होल्डर और ऋद्धिमाना साहा क्रीज पर डटे हुए हैं।
मोहम्म शमी ने 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पहले ओवर में डेविड वॉर्नर का विकेट लिया उसके बाद तीसरे ओवर में कप्तान केन विलियम्सन को क्लीन बोल्ड कर दिया।
मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में ही डेविड वॉर्नर का विकेट लेकर पंजाब किंग्स को पहली सफलता दिलाई है। 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को वॉर्नर के रूप में बड़ा झटका लगा है। वॉर्नर सिर्फ 2 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे।
पंजाब किंग्स ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य मिला है। पंजाब की तरफ से एडन मारकरम ने सर्वाधिक 27 रनों की पारी खेली और आखिरी में हरप्रीत ब्रार ने उपयोगी 18 रनों की नाबाद पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से जेसन होल्डर ने तीन और उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, अब्दुल समद, संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम ने 96 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। जेसन होल्डर ने दीपक हूडा को 13 रनों पर आउट कर अपना तीसरा विकेट झटका है। उनके अलावा संदीप शर्मा, राशिद खान और अब्दुल समद को एक-एक सफलता मिली है।
पंजाब किंग्स की आधी टीम पांच विकेट गिरने के बाद पवेलियन लौट गई है। एडन मारकरम को 27 रनों पर अब्दुल समद ने वापस पवेलियन भेजा है। पंजाब किंग्स का ये 5वां विकेट है। दीपक हूडा और हरप्रीत ब्रार अब क्रीज पर मौजूद हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही है। 12 ओवर में टीम ने 68 रन बनाकर 4 विकेट खो दिए हैं। चौथा विकेट संदीप शर्मा ने शानदार कैच करते हुए निकोलस पूरन को 8 रनों पर वापस पवेलियन भेजा।
राशिद खान ने आईपीएल में छठी बार क्रिस गेल को आउट कर वापस पवेलियन भेजा है। इसी के साथ पंजाब किंग्स को तीसरा झटका लगा है। क्रिस गेल ने 17 गेंदों पर 15 रन बनाए और काफी धीमे बल्लेबाजी की।
सनराइजर्स हैदराबाद को जेसन होल्डर ने पारी के 5वें ओवर में दो बड़ी सफलताएं दिला दी हैं। उन्होंने पहले केएल राहुल को 21 और फिर मयंक अग्रवाल को 5 रनों पर वापस पवेलियन भेजा। मुश्किल में खड़ी प्रीति जिंटा की टीम के लिए अब क्रिस गेल और ऐडन मार्करम क्रीज पर मौजूद हैं।
पंजाब किंग्स को 5वें ओवर की पहली गेंद पर बड़ा झटका लगा है। जेसन होल्डर ने 21 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल को वापस पवेलयिन भेजा। ये पंजाब किंग्स के लिहाज से बड़ा विकेट है क्योंकि राहुल लगातार इन फॉर्म बल्लेबाज थे। केएल राहुल के बाद क्रिस गेल बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।
पंजाब किंग्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सधी हुई शुरुआत की है। पहले चार ओवर में टीम ने 26 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर मौजूद हैं।
आईपीएल 2021 के 37वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। केएल राहुल की पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी। पंजाब किंग्स आज तीन बदलावों के साथ उतरी है। क्रिस गेल की वापसी हुई है वहीं रवि बिश्नोई को भी इशान पोरेल की जगह शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई पेसर नाथन एलिस भी आज डेब्यू करते दिखेंगे।
डेविड वार्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस।
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होना है। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय शाम 7:00 बजे का है। अगर मौसम सही रहता है तो निर्धारित समय 7 बजे ही टॉस होगा। हालांकि शुक्रवार को सीएसके और आरसीबी का मुकाबला रेतीले तूफान के कारण देरी से शुरू हुआ था।
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद का पंजाब किंग्स के खिलाफ पलड़ा भारी है। 17 में से 12 बार SRH को जीत मिली है तो वहीं सिर्फ 5 बार पंजाब किंग्स के खाते में जीत आई है।
आईपीएल 2021 में अभी तक प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स 9 में से 6 मुकाबले हारकर 7वें स्थान पर है वहीं काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद को 8 में से सिर्फ एक मुकाबले में ही जीत नसीब हुई है और वे आखिरी यानी 8वें स्थान पर हैं।
पंजाब किंग्स- केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, ऐडेन मार्करम/क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, फैबियन एलन, क्रिस जॉर्डन/आदिल रशीद, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई/ इशान पोरेल।
सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), मनीष पांडे, अब्दुल सामद, केदार जाधव, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा/उमरान मलिक।