IPL 2023 SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में रविवार को 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए। शिखर धवन ने पंजाब किंग्स को कप्तानी पारी खेलकर मुसीबत से निकाला। 88 रन पर 9 विकेट गंवाने के बाद पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए। वह 66 गेंद पर 99 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद ने 144 रन के टारगेट को 17.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंद पर 74 और एडेन मार्कराम ने 21 गेंद पर 37 रन जड़े। हैदराबाद की टीम ने पहली जीत दर्ज की। पंजाब की टीम लगातार दो मैच जीतने के बाद हारी।

IPL 2023:पढ़ें सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स के बीच मैच का बॉल टू बॉल अपडेट

Match Ended

Indian Premier League, 2023

Sunrisers Hyderabad 
145/2 (17.1)

vs

Punjab Kings  
143/9 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 14 )
Sunrisers Hyderabad beat Punjab Kings by 8 wickets

Live Updates

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings: शिखर धवन ने 99 रन की बेहतरीन पारी खेली।

18:33 (IST) 9 Apr 2023
SRH vs PBKS Live: पंजाब लगाना चाहेगी हैट्रिक

शिखर धवन की अगुआई वाली पंजाब किंग्स की टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हराया। पंजाब की टीम इस मैच में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं।

18:28 (IST) 9 Apr 2023
SRH vs PBKS Live: क्या हैदराबाद का खुलेगा खाता

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है। टीम अपने दोनों मुकाबले हारी है। वह रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीतकर हार की हैट्रिक से बचने के साथ – साथ खाता खोलना चाहेगी।

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings: लगातार दो हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को आत्मविश्वास से ओतप्रोत पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में अपनी बल्लेबाजी की कमजोरियों से पार पाना होगा । पिछले दो सत्र में आठवें स्थान पर रही सनराइजर्स ने इस बार बेहतर शुरूआत की उम्मीद की थी लेकिन उसे पिछले दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स ने हराया । सनराइजर्स की हार का प्रमुख कारण उसके बल्लेबाजों की नाकामी रही जो दो मैचों में क्रमश: 131 और 121 रन ही बना सके । लगातार विकेट गिरने से टीम लय हासिल नहीं कर सकी । पहले मैच में पावरप्ले में स्कोर दो विकेट पर 30 रन था जो दूसरे मैच में एक विकेट पर 43 रन । लखनऊ के खिलाफ नौ ओवर के बाद 55 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे । नये कप्तान एडेन मार्कराम की वापसी से भी कुछ नहीं बदला । मार्कराम खाता भी नहीं खोल सके ।हैरी ब्रूक स्पिनरों को बखूबी खेलने के लिये जाने जाते हैं लेकिन दोनों मैचों में उन्हें स्पिनरों ने ही आउट किया।