फीरोज शाह कोटला पर बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स का आइपीएल के नौवें सत्र में सफर खत्म हो गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर में दो बार की चैंपियन कोलकाता को 22 रनों से हरा कर तीसरी बार चैंपियन बनने के उसके सपने को तोड़ दिया। इस जीत से हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई। फाइनल में जगह बनाने के लिए हैदराबाद की टीम शुक्रवार को इसी मैदान पर गुजरात लायंस से भिडे़गी। चाइनामैन गेंदबाजकुलदीप यादव के कमाल से कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को 162 रनों पर रोक दिया। लेकिन कोलकाता टीम इस लक्ष्य से 23 रन दूर रह गई। हैदराबाद के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी कर कोलकाता के बल्लेबाजों को कभी भी आजादी लेने नहीं दिया।

बुधवार को फीरोजशाह कोटला पर गेंदबाजों का दबदबा रहा। दोनों ही टीमों के बल्लेबाज नहीं चले। हैदराबाद के गेंदबाजों ने कोलकाते के टाप आर्डर को सस्ते में समेट कर कोलकाता को मैच से बाहर कर दिया। गेंदबाजों का साथ फील्डरों ने भी दिया, जिन्होंने न सिर्फ यह कि कुछ अच्छे कैच लपके बल्कि जमीनी फील्डिंग भी बेहतर कर कोलकाता को जीत से दूर कर दिया। कोलकाता की शुरुआत बेहतर नहीं रही और दूसरे ओवर में ही राबिन उथप्पा बरिंदर सरन की गेंद को हवा में खेल गए और मोइजेस हेनरिक्स ने कैच थामने में कोई गलती नहीं की।

हालांकि इसके बाद कोलनि मिनरो और कप्तान गौतम गंभीर ने पारी को संवारा और टीम पटरी पर आ गई थी लेकिन मिनरो युवराज सिंह के थ्रो पर रन आउट हुए और इसके बाद कोलकाता की बल्लेबाजी चरमरा गई। गौतम गंभीर और यूसुफ पठान छह रनों के अंतराल पर पैवेलियन लौट गए। एक समय स्कोर एक विकेट परक 53 रन था लेकिन इसके बाद फटाफट तीन विकेट निकले और स्कोर 69 रन पर चार विकेट हो गया। इस झटके से कोलकाता की टीम फिर नहीं उबरी। हालांकि पांचवें विकेट के लिए मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव ने थोड़ी लप्पेबाजी की और टीम के स्कोर को सौ के पार पहुंचाया। लेकिन 115 के स्कोर पर यादव पहले गए और फिर नीष पांडे के आउट होते ही कोलकाता की उम्मीदें भी खत्म हो गर्इं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए पांच ओवरों में 46 रन जोड़े। कोलकाता की पारी में यह सबसे बड़ी साझेदारी रही। पुछल्ले बल्लेबाजों के लिए ज्यादा कुछ करने का न तो मौका था और न ही हैदराबाद के गेंदबाजों ने उन्हें कोई मौका दिया। कोलकाता की पा२ी जब थमी तब स्कोर बोर्ड पर 140 रन टंगे थे और विकेट गिरे थे आठ। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर ही 162 रन बनाए थे।

हैदराबाद के लिए युवराज सिंह के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। चोट के कारण टूर्नामेंट के शुरूआती सात मैचों से बाहर रहे युवराज ने 30 गेंद में 44 रन बनाये जबकि मोइजेस हेनरिक्स ने 31 रन का योगदान दिया। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई हैदराबाद की शुरुआत खराब रही जब दूसरे ही ओवर में शिखर धवन अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें मोर्नी मोर्कल ने बोल्ड किया। इसके बाद डेविड वार्नर और मोइजेस हेनरिक्स ने दूसरे विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी की जिए यादव ने तोड़ा। इससे पहले वार्नर को जीवनदान मिला था जब 11 के निजी योग पर युसूफ पठान ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ा था। अपने दूसरे और पारी के दसवें ओवर में यादव ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लिए। दसवें ओवर की तीसरी गेंद पर हेनरिक्स ने यादव को छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर यादव ने उनका शानदार रिटर्न कैच लपका। अगली गेंद पर उन्होंने वार्नर को भी चलता किया। युवराज सिंह का दर्शकों ने मैदान पर उतरने के साथ जबर्दस्त स्वागत किया।

युवराज ने कुछ आकर्षक शाट लगाकर दर्शकों का मनोरंजन भी किया जबकि दीपक हुड्डा ने उनका अच्छा साथ दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने फिर यादव को गेंद सौंपी जिसने 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर बेन कटिंग को आउट किया। यादव की गुगली पर कटिंग गच्चा खा गए और राबिन उथप्पा ने बाकी का काम किया। आइपीएल के इस सत्र में पहले अर्धशतक की ओर बढ़ रहे युवराज सिंह छह रन से चूक गए। 19वें ओवर में होल्डर ने दो अहम विकेट चटकाकर सनराइजर्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

स्कोर बोर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर बो यादव 28, शिखर धवन बो मोर्कल 10, मोइजेस हेनरिक्स का और बो यादव 31, युवराज सिंह बो होल्डर 44, दीपक हुड्डा रन आउट 21, बेन कटिंग स्ट उथप्पा बो होल्डर 7, भुवनेश्वर कुमार का पांडे बो मोर्कल 1, बिपुल शर्मा नाटआउट 14, बरिंदर सरन नाटआउट 0, अतिरक्त : 6, कुल (आठ विकेट पर) 162 रन।

विकेट पतन : 1-12, 2-71, 3-71, 4-120, 5-124, 6-145, 7-147, 8-161
गेंदबाजी : पठान 3-0-17-0, मोर्कल 4-0-31-2, नारायण 4-0-35-0, होल्डर 4-0-33-2, यादव 4-0-35-3, सतीश 1-0-9-0
केकेआर : राबिन उथप्पा का हेनरिक्स बो सरन 11, गौतम गंभीर का शंकर बो कटिंग 28, कोलिन मुनरो रन आउट 16, मनीष पांडे का हुड्डा बो भुवनेश्वर 36, युसूफ पठान का भुवनेश्वर बो हेनरिक्स 2, सूर्यकुमार यादव का धवन बो हेनरिक्स 2, आर सतीश बो भुवनेश्वर 8, जासन होल्डर का कटिंग बो भुवनेश्वर 6, सुनील नारायण नाटआउट 1, मोर्नी मोर्कल नाटआउट 0, अतिरिक्त : 9, कुल (आठ विकेट पर) 140 रन।
विकेट पतन : 1-15, 2-53, 3-63, 4-69, 5-115, 6-125, 7-139, 8-140
गेंदबाजी : मुस्तफीजुर 4-0-28-0, भुवनेश्वर 4-0-19-3, सरन 3-0-29-1, हुड्डा 1-0-8-0, हेनरिक्स 3-0-17-2, कटिंग 3-0-14-1, बिपुल 2-0-16-0