इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से रविवार (6 अप्रैल) को होगा। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद के घरेलू मैदान हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स को पिछले दो मैच हार का सामना करना पड़ा है। वह लय हासिल करना चाहेगी। दूसरी ओर शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस लय जारी रखना चाहेगी।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Sunrisers Hyderabad 
152/8 (20.0)

vs

Gujarat Titans  
153/3 (16.4)

Match Ended ( Day – Match 19 )
Gujarat Titans beat Sunrisers Hyderabad by 7 wickets

आइए जानते हैं हैदराबाद की मौसम और राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट:

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट (SRH vs GT Pitch report)

हैदराबाद की लाल मिट्टी की पिच पर पेस और बाउंस देखने को मिलता है, लेकिन धीरे-धीरे यह धीमी हो जाती है।(69 मीटर, 67 मीटर, 79 मीटर की बाउंड्री होनेके बावजूद औसतन हर मैच में 24 छक्के लगते हैं। यह एक सूखी और बिना घास वाली पिच होगी। पहले बल्लेबाजी करना आदर्श है, क्योंकि पिछले कुछ मैचों में सभी पारियों में 200 से ज्यादा का स्कोर देखने को मिला है। सनराइजर्स और गुजरात के मुकाबले में भी चौके-छक्कों की बारिश की उम्मीद है।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस मौसम रिपोर्ट (SRH vs GT Weather Report)

एक्यूवेदर के अनुसार हैदराबाद में मैच की शुरुआत में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अंत में यह 28 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। खेल के दौरान ह्यूमिडिटी 24% से 41% के बीच रहने का अनुमान है। आसमान साफ ​​रहने की उम्मीद है और बारिश की संभावना नहीं है।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड (SRH vs GT H2H)

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड की बात करें तो 4 बार दोनों का आमना-सामना हुआ है। गुजरात ने 3 में जीत दर्ज की है। हैदराबाद को 1 में जीत मिली है।