IPL 2026 SRH Players List, Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुई नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद अपने पर्स में 25.50 करोड़ रुपये रखकर उतरी। टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस के हाथों में है। पैट कमिंस के अलावा अभिषेक शर्मा, इशान किशन, ट्रैविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन पहले से ही टीम में शामिल हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2026 के लिए 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।

MI Players List: आईपीएल 2026 ऑक्शन में सिर्फ 2.75 करोड़ के साथ उतरी मुंबई इंडियंस, ये है पूरा स्क्वाड

एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद 2024 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन 2025 का सीजन निराशाजनक रहा। काव्या मारन के सह-मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने हालांकि, पिछले सीजन की तुलना में अपनी टीम को और मजबूत किया, लेकिन 2025 के अभियान के अलग-अलग चरणों में वह बल्ले और गेंद दोनों से एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। टूर्नामेंट के आखिर में कुछ चीजें ठीक होने वाली थीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन खिलाड़ियों की सूची

  • हेनरिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका): 23 करोड़ रुपये
  • पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया): 18 करोड़ रुपये
  • ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया): 14 करोड़ रुपये
  • अभिषेक शर्मा (भारत): 14 करोड़ रुपये
  • नितीश कुमार रेड्डी (भारत): 06 करोड़ रुपये
  • हर्षल पटेल (भारत): 08.00 करोड़ रुपये
  • इशान किशन (भारत): 11.25 करोड़ रुपये
  • जीशान अंसारी (भारत): 40 लाख रुपये
  • जयदेव उनादकट (भारत): 01 करोड़ रुपये
  • बाइडन कार्स (इंग्लैंड): 01 करोड़ रुपये
  • कामिंदु मेंडिस(श्रीलंका): 75 लाख रुपये
  • अनिकेत वर्मा (भारत): 30 लाख रुपये
  • इशान मलिंगा (श्रीलंका): 1.2 करोड़ रुपये
  • नोट: सनराइजर्स हैदराबाद ने बाद में दो नए खिलाड़ियों हर्ष दुबे और रविचंद्रन स्मरण को जोड़ा।