अपनी फिरकी में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को फंसा चुके हरभजन सिंह अब अभिनय की दुनिया में अपना दम दिखाएंगे। वे जल्द ही तमिल सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं। उनसे पहले तेज गेंदबाज इरफान पठान का नाम भी अभिनय के साथ जुड़ा और वे भी तमिल फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हैं।
भज्जी के अभिनेता बनने की खबरों की पुष्टि करते हुए फिल्म निर्माताओं ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भज्जी उनकी फिल्म का अहम किरदार हैं और केजेआर स्टूडियो की ओर से ट्वीट में कहा गया, ‘हरभजन सिंह के साथ जुड़ने पर हम काफी उत्साहित हैं। आपका स्वागत है।
बता दें कि हरभजन मशहूर अभिनेता संतानम की फिल्म डिकीलूना का हिस्सा होंगे। इस बाबत हरभजन सिंह ने भी तमिल में ट्वीट करते हुए फिल्म से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की धरती से थलइवर, थाला और थलपति निकले हैं। मैं आप लोगों की वजह से ही सिनमाई पर्दे पर हूं। उनका इशारा सुपरस्टार रजनीकांत, अजीत और विजय की ओर था।
என்னை தமிழ் சினிமாவில் அறிமுகம் செய்யும் @kjr_studios,#dikkiloona @SoldiersFactory,@iamsanthanam குழுவுக்கு நன்றி.#தலைவர் #தல #தளபதி உருவாகிய பூமி.#தமிழ் வார்த்தைகளால் வார்த்திட்ட என்னை தூக்கி நிறுத்திய உறவுகளே.உங்களால் வெள்ளித்திரையில்.இந்த வளர்ச்சிக்கு காரணம் சரவணன் பாண்டியன் pic.twitter.com/W3uIkFgcg5
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 14, 2019
खबरों की मानें तो ये फिल्म साइंस फिक्शन पर आधारित होगी और अभिनेता संतानम इसमें तीन किरदार संभाले नजर आ सकते हैं। वे हीरो, विलेन औरल कॉमेडियन तीनों रूप में दिख सकते हैं। हालांकि फिल्म अभी प्रोडक्शन स्टेज में है और इससे जुड़े अभी बाकी कलाकारों के नामों की पुष्टि नहीं की गई है। उनके अलावा इरफान पठान मशहूर अभिनेता विक्रम के साथ फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं जिसमें वो पुलिस की भूमिका में दिख सकते हैं।