पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल पर तीन साल का बैन लगा दिया। 29 साल के उमर अकमल अगले तीन साल तक तीनों फॉर्मेट में टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। यह संयोग ही है कि उमर अकमल की पत्नी नूर अम्ना पर भी चोरी करने का आरोप लग चुका है। पिछले साल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में दावा किया गया था कि नूर अम्ना ने खिलाड़ियों के डाइनिंग रूम में जाकर खाना चुराया। वीडियो में वे एक पॉलीथिन में खाना रखते हुए दिख रहीं थीं। वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था।
वह वीडियो 18 मार्च 2019 को @TheZaiduLeaks अकाउंट से पोस्ट किया गया था। उस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था, दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर की बेटी और उमर अकमल की पत्नी नूर अम्ना कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल के दौरान खिलाड़ियों के डाइनिंग रूम से खाना चुराते पकड़ी गईं। पति-पत्नी दोनों के लिए यह विन-विन सिचुएशन है। पति ने पीएसएल 2019 की ट्रॉफी जीती और पत्नी खाना जीतने में सफल रहीं।
Noor Amna daughter of legendary spinner Abdul Qadir & wife of @Umar96Akmal caught stealing food from players dining room during #PSLFINAL
at National Stadium Karachi.Win win situation for both. Husband wins the #PSL2019 trophy & wife wins the food. pic.twitter.com/Gd8eSjkura
— Zaidu (@TheZaiduLeaks) March 18, 2019
बता दें कि पीसीबी ने उमर अकमल को सट्टेबाजों की ओर से संपर्क किए जाने की जानकारी छिपाने का दोषी पाया है। पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान कुछ सट्टेबाजों ने उमर अकमल से संपर्क किया था। इसकी जानकारी अकमल ने तब पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी शाखा को नहीं दी थी। पीसीबी की अनुशासनात्मक समिति उमर अकमल के खिलाफ पिछले 2 महीने से मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच कर रही थी। पीसीबी ने भ्रष्टाचार-रोधी संहिता के अनुच्छेद 2.4.4 के दो उल्लंघनों के कारण उनके खिलाफ जांच शुरू की गई थी।
उमर अकमल आखिरी बार पाकिस्तान की ओर से पिछले साल अक्टूबर में खेले थे। तब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में टी20 मुकाबले में हिस्सा लिया था। उमर अकमल के बड़े भाई कामरान अकमल पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बड़ा नाम रहे हैं। उमर से बड़े अदनान अकमल भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पाकिस्तान के धाकड़ ओपनर बाबर आजम उमर अकमल के कजिन हैं। उमर के साले उस्मान कादिर भी क्रिकेटर हैं। हालांकि, वे अब तक राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।